जलदाय विभाग का पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान, अब तक काटे 16 हजार से अधिक कनेक्शन
पानी की चोरी पर लगाम लगाई जा सके
कनेक्शन काटने के बाद अभियंता उन पर निगरानी रखेंगे कि कहीं फिर से पानी की चोरी तो नहीं कर रहे हैं। इसके लिए सभी रीजनवार अभियंताओं की नियुक्ति की गई है।
जयपुर। जलदाय विभाग की ओर से इन दिनों पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अब तक करीब 16 हजार से अधिक पानी के अवैध कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इन पानी चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने स्थाई योजना तैयार की है, ताकि बार-बार पानी की चोरी पर लगाम लगाई जा सके।
इसके लिए संबंधित अभियंताओं को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। कनेक्शन काटने के बाद अभियंता उन पर निगरानी रखेंगे कि कहीं फिर से पानी की चोरी तो नहीं कर रहे हैं। इसके लिए सभी रीजनवार अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत का कहना है कि अवैध कनेक्शन काटने के बाद ज्यादातर लोग उनका नियमितीकरण नहीं करवा रहे हैं, उनकी निगरानी करने के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए हैं।
Comment List