प्रियंका गांधी 23 को वायनाड से करेंगी नामांकन, राहुल गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद
यूडीएफ की उम्मीदवार हैं
कांग्रेस नेत्री बुधवार को कलपेट्टा में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार 23 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार वाड्रा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
वाड्रा वायनाड संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की उम्मीदवार हैं। कांग्रेस नेत्री बुधवार को कलपेट्टा में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वह राहुल गांधी के साथ सुबह 11 बजे कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से रोड शो करेंगी और 12 बजे समर्थकों के साथ जिला कलक्टर के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगी।
Comment List