अवैध पिस्टल के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, चौपहिया वाहन जब्त
वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन जब्त किया है
जांच में खुलासा हुआ कि 20 जून 2024 को दीपक सिंह शेखावत के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में मारपीट करते समय पिस्टल उसके पास थी।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वैशाली नगर और हरमाड़ा थाना इलाके में 2 बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल और एक चौपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। एडिशनल कमिश्नर प्रथम कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि टीम ने वैशाली नगर इलाके में अवैध हथियार रखने वाले आरोपी उदयन पाण्डे निवासी खुल्दाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल एवं वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन जब्त किया है।
आरोपी उदयन अवैध हथियार प्रयागराज उत्तरप्रदेश से लाया था और आपसी रंजिश एवं लोगों में दहशत फैलाना चाहता था। वहीं हरमाड़ा थाना इलाके में देवाशीष उर्फ पीयूष निवासी मूलत: कटवा पश्चिम बंगाल हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार कर एक पिस्टल जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ कि 20 जून 2024 को दीपक सिंह शेखावत के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में मारपीट करते समय पिस्टल उसके पास थी।
Comment List