योजनाएं बनाने में सांख्यिकी सेवा का महत्वपूर्ण योगदान : कुलहरी
विभाग इसे तैयार करने में पूर्ण मेहनत एवं लगन से काम करेगा
कुलहरी यहां ओटीएस में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुलहरी ने कहा कि वर्तमान में विभाग को विकसित राजस्थान -2047 को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली हुई है।
जयपुर। आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुलहरी ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार की जाने वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों के निर्माण में सांख्यिकी सेवा का हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वास्तविक सांख्यिकी सूचनाओं से योजनाओं का बेहतर निर्माण संभव है।
कुलहरी यहां ओटीएस में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुलहरी ने कहा कि वर्तमान में विभाग को विकसित राजस्थान -2047 को तैयार करने की जिम्मेदारी मिली हुई है।
विभाग इसे तैयार करने में पूर्ण मेहनत एवं लगन से काम करेगा। कार्यक्रम में निदेशक सांख्यिकी एवं संयुक्त शासन सचिव विनेश सिंघवी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के संगठन एवं विभाग के कार्यों के महत्व एवं प्रगति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।
Comment List