डेंगू मैनेजमेंट को लेकर सरकार विफल, सवालों के कठघरे में भजनलाल शर्मा : जूली
कई लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है
केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवालों के कठघरे में है।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश में डेंगू मैनेजमेंट को लेकर सरकार की विफलता पर कहा कि प्रदेश में डेंगू बीमारी के अब तक 7, 623 केस सामने आ चुके हैं। कई लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार डेंगू बीमारी के रोकथाम पर उदासीन बनी हुई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवालों के कठघरे में है।
केन्द्र सरकार ने राजस्थान को सिर्फ़ 474 डेंगू किट भेजी है, जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा डेंगू के रोगी मिले हैं। केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को राजस्थान के मुकाबले ज्यादा संख्या में किट भेजी है। चिकित्सा विभाग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में डेंगू मैनेजमेंट में विफल रहा है। सरकार की कोई व्यापक देखरेख इतने गंभीर मामले में नहीं है। ना ही प्रदेश स्तर पर कोई स्वच्छता अभियान डेंगू मच्छर को नष्ट करने के लिए शहरों और गांवों में चलाया जा रहा है।
दीपावली का त्योहार नजदीक है और ऐसे महापर्व के मौके पर भी सरकार स्वच्छता और डेंगू बीमारी पर अंकुश को लेकर उदासीन है। डेंगू बीमारी से पीड़ित जनता निजी अस्पतालों पर ज्यादा निर्भर है। यह स्थिति सरकारी अस्पतालों की देखरेख के प्रति सरकारी रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comment List