बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को भेंट की एनिमल एम्ब्युलेन्स
बैंक के इस योगदान को सामाजिक हित में माना
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महाप्रबंधक संतोष दुलार, अंचल प्रबन्धक ओंकार कुमार व उप अंचल प्रबन्धक श्री विशाल वर्मा व अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।
जयपुर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए अरण्य भवन जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क को एनिमल रेसक्यू एम्ब्युलेन्स भेंट की। इस एम्ब्युलेन्स का उपयोग रणथंभौर टाइगर रिजर्व में जंगली जानवरों के परिवहन, सुरक्षा व निगरानी संबंधी कार्यों में होगा। आरटीसीए के सहयोग से टाइगर संरक्षण की दिशा में बैंक का यह महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर राज्य के वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग अपर्णा अरोड़ा, पीसीसीएफ व सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू पवन कुमार उपाध्याय, सीसीएफ व कार्यकारी निदेशक, राजस्थान बाघ संरक्षण फाउंडेशन अनूप केआर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महाप्रबंधक संतोष दुलार, अंचल प्रबन्धक ओंकार कुमार व उप अंचल प्रबन्धक श्री विशाल वर्मा व अन्य बैंक कर्मी उपस्थित थे।
वन मंत्री ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पहल की सराहना की एवं बैंक के इस योगदान को सामाजिक हित में माना। पीसीसीएफ पवन उपाध्याय ने इसे भारत सरकार के टाइगर संरक्षण अभियान के पक्ष में एक कदम कहा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की महाप्रबंधक संतोष दुलार ने कहा कि बैंक व्यवसाय वृद्धि के साथ साथ अपने सामाजिक उतरदायित्वों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है तथा सभी सामाजिक योजनाओं का सफल कार्यान्वन कर रहा है। अंचल प्रबन्धक ओंकार कुमार ने इस अवसर पर वन विभाग कर्मचारियों के लिए सैलरी स्कीम की पेशकश की एवं कहा कि विभाग की सभी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए बैंक हमेशा तत्पर है। उप अंचल प्रबन्धक विशाल वर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद यापन किया।
Comment List