निर्दोष आदिवासियों को जेल भेज रही भाजपा : कांग्रेस
लोगों को टारगेट करने का काम किया जा रहा है
प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के बाद अब एनआईए को हथियार बनाकर कांग्रेसी नेताओं को टारगेट किया जा रहा हैं।
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रजनू नेताम ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली घटना में भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन दुबे की हत्या की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आदिवासी को टारगेट बनाकर छापेमारी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है। नेताम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के बाद अब एनआईए को हथियार बनाकर कांग्रेसी नेताओं को टारगेट किया जा रहा हैं।
उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने कहा नक्सलियों की आड़ में भाजपा नेताओं की हत्या की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य आ रहे हैं उस पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के द्वारा किसी भी निर्दोष ग्रामीणों को जेल भेजने का काम नहीं किया जा रहा है ना ही किसी पार्टी के लोगों को टारगेट करने का काम किया जा रहा है।
Comment List