आज से प्रदेशभर में खुलें प्राइवेट और सरकारी स्कूल
राज्य भर में आज सोमवार से प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल गए हैं। प्रदेश के स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलें और 12:30 तक चलेंगे।
जयपुर। राज्य भर में आज सोमवार से प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल गए हैं। प्रदेश के स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलें और 12:30 तक चलेंगे। यह स्कूलों का समय एक पारी वाले विद्यालयों का है। जबकि दो पारी वाले स्कूल का समय 7 से 12 और 12 से शाम 5:00 बजे तक का रहेगा। यह स्कूल डेट माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अब शुरू हुए हैं। इतने दिनों के बाद शुरू हुई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पहले दिन कमी रही। लेकिन जैसे ही विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विद्यार्थी अपने दोस्तों से मिलते हुए हंसी मजाक भी करते हुए स्कूल में दिखाई दिए।
राज्य के सरकारी स्कूलों में अभी प्रवेश उत्सव का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें नए विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत भी किया जा रहा है। मानसरोवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहले प्रार्थना सभा हुई और उसके बाद विद्यार्थियों की नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हुई
Comment List