RU पीजी एडमिशन की परीक्षा पूरी, URATPG Entrance Test किया आयोजित
इस पीजी परीक्षा के लिए करीब 15000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है
परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस सहित संगठक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में भी आयोजित हुई।
जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में आज बुधवार को 37 विषयों के पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा सम्पन्न हुई। पहले चरण की परीक्षा सुबह साढ़े 7 बजे से शुरू हुई जो साढ़े 9 बजे तक आयोजित हुई।
इस पीजी परीक्षा के लिए करीब 15000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज में सिर्फ ढाई हजार सीटे हैं, जिन पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस सहित संगठक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में भी आयोजित हुई। राजस्थान विश्वविद्यालय पीजी एडमिशन की कवायद 2 फेज में हो रही हैं। जिसके तहत पहले फेस की परीक्षा पूरी हो गई है अब परिणाम जारी होने के बाद विभाग स्तर पर मेरिट सूची जारी की जाएगी और फिर विद्यार्थियों को अलग-अलग विभागों में प्रवेश दिया जाएगा।
Comment List