महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली
इस तरह कि योजना पर कोई विचार नहीं है
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जहां भी सड़कों की स्थिति खराब है। वहां पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, जहां तक टोल वसूली का मामला होता है।
जयपुर। प्रदेश में मानसून के दौरान खस्ताहाल सड़कों के बावजूद आमजन से टोल की पूरी वसूली हो रही है। नेशनल हाईवे हो या राज्य राजमार्ग दोनों ही टोल पर टोल वसूली में कोई ढिलाई नहीं है। भले ही सड़कों पर खस्ता हाल से लोगों को गुजरना पड़ रहा हो। हालांकि महाराष्ट्र की सरकार ने आमजन को राहत देते हुए लाइट वाहनों को टोल फ्री कर दिया हो, लेकिन राजस्थान में इस तरह की पहल का कोई असर नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि राजस्थान में फिलहाल इस तरह कि योजना पर कोई विचार नहीं है।
वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि जहां भी सड़कों की स्थिति खराब है। वहां पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, जहां तक टोल वसूली का मामला होता है। आमजन को सुविधा देने के लिए टोल वसूला जाता है।
Comment List