ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
गुल्लक उन्हें देने के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया
सुसाइड नोट में व्यापारी ने लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इनके बच्चों का शामिल होने एवं अपनी गुल्लक उन्हें देने के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया गया।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश में ईडी के अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक व्यापारी दंपति का सुसाइड बेहद चिंतित करने वाली बात है। सुसाइड नोट में व्यापारी ने लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इनके बच्चों का शामिल होने एवं अपनी गुल्लक उन्हें देने के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया गया।
गहलोत ने कहा कि यह विडंबना है कि केन्द्र सरकार संसद में संविधान पर चर्चा करते हुए बड़ी-बड़ी बात कर रही है और दूसरी तरफ आम लोगों को जांच एजेसिंयों द्वारा विपक्षी पार्टी का समर्थन करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसी बातें सामने आ रही हैं। ईडी क्या अब सीधे ही भाजपा के लिए काम करने लग गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से लगता है कि सरकार केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से आम नागरिकों में डर का माहौल पैदा करना चाहती है।
Comment List