बेरोजगारों ने दंडवत कर मांगी नौकरी 

कार्मिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है

बेरोजगारों ने दंडवत कर मांगी नौकरी 

हनुमान किसान का कहना है कि एफएसओ भर्ती 2022 में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों के कारण भर्ती में न्यायिक बाधा उत्पन्न हुई है।

जयपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) भर्ती-2022 में न्यायिक बाधा दूर करवाने की मांग को लेकर शनिवार को बेरोजगारों ने दंडवत नौकरी मांगी। इस दौरान बेरोजगारों ने बेरोजगार नेता हनुमान किसान के नेतृत्व में लक्ष्मीनारायण मंदिर द्वार से मोती डूंगरी गणेश मंदिर तक दंडवत लगाकर 18 दिसंबर को होने वाली कोर्ट सुनवाई में सरकार से न्यायालय में मजबूत पैरवी व डेपुटेशन कार्मिकों पर कार्रवाई करवाने की गणेश मंदिर में प्रार्थना की हैं। 

हनुमान किसान का कहना है कि एफएसओ भर्ती 2022 में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों के कारण भर्ती में न्यायिक बाधा उत्पन्न हुई है, जिसको लेकर सरकार ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। 

Post Comment

Comment List