मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पाली दौरा आज, मदन राठौड़ के बेटे की शादी में हिस्सा लेंगे, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
पुत्र के विवाह पर भी ‘मन की बात’ सुनने को प्राथमिकता
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को अपने पुत्र के विवाह दिवस पर भी प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनकर संगठन और राष्ट्र के प्रति निष्ठा दिखाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पाली दौरे के दौरान शादी समारोह और विकास कार्यों पर चर्चा की।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनकर संगठन के प्रति अपनी गहरी निष्ठा का परिचय दिया। विशेष बात यह रही कि राठौड़ ने यह कार्यक्रम अपने पुत्र के विवाह दिवस पर भी प्राथमिकता के साथ सुना।
गौरतलब है कि मदन राठौड़ के पुत्र का विवाह समारोह आज पाली में आयोजित हो रहा है। व्यस्त पारिवारिक कार्यक्रम के बीच उन्होंने समय निकालकर मन की बात को सुना और कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता की। राठौड़ का यह संदेश पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बना कि संगठन और राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को पाली के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और 3:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके तुरंत बाद वे पाली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शाम 4:15 बजे पाली स्थित मनोरथ ग्रीन टाउनशिप के पास बनाए गए हैलीपेड पर उतरेगा। यहां से वे 4:20 बजे भंसाली गर्ल्स कॉलेज, पाली स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बेटे की शादी में हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा शाम 4:30 से 6:30 बजे तक भंसाली गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों और जनहित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे पाली से रवाना होकर 7:45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे 7:50 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे और रात 8:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा पाली जिले में विकास कार्यों की प्रगति और स्थानीय जनसंपर्क को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comment List