आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
अंतिम सूची जारी की
आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने दिल्ली विधानसभा के लिए चौथी और अंतिम सूची जारी की, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी की, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नयी दिल्ली और मुख्यमंत्री आतिशी को कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने दिल्ली विधानसभा के लिए चौथी और अंतिम सूची जारी की, जिसमें 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
पाठक ने कहा कि केजरीवाल को नयी दिल्ली, आतिशी को कालकाजी और पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को बस्ती विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह बुरारी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना जय भगवान, सुल्तान पुर माजरा मुकेश कुमार अहलावत, नागलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालीमारबाग से वंदना कुमारी, त्रिनगर प्रीति तोमर, मॉडल टाउन से अखिलेश त्रिपाठी, सदर बाजार से सोमदत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल, करोल बाग से विशेष रवि, मोतीनगर से शिवचरण गोयल, धनवती चंदेला, हरि नगर से राजकुमार ढिल्लों, तिलक नगर से जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिंद्र यादव, उत्तम नगर से पोश बालियान ( पूजा नरेश बालियान), द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली छावनी से विजेंद्र सिंह कादियान, राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक, कस्तूरबानगर से रमेश पहलवान, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, मेहरौली से नरेश यादव और अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से अजय दत्त को प्रत्याशी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा संगम विहार से दिनेश मोहनिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, तुगलकाबाद से सही राम, ओखला से अमानतुल्लाह खान, कोंडली से कुलदीप कुमार और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। आप की चौथी सूची में कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल का टिकट कटा है और उनकी जगह पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान को टिकट दिया गया है।
Comment List