महिला उद्यमियों को पैशन एंड प्लेटर्स ने जोड़ा
फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि महिलाओं ने अपने पैशन के बारे में बात की और ले गार्डन का प्लैटर इंजॉय किया।
जयपुर। एफबीएस जयपुर की महिला उद्यमी मिलन समारोह ने शहर की सबसे गतिशील और प्रेरणादायक महिलाओं को एक साथ लाया। यह आयोजन ग्रुप की मेम्बर नेहा सिंघी के साथ मिलकर बड़े ही अनूठे तरीके से सी-स्कीम स्थित ला फरसान में किया।
फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि महिलाओं ने अपने पैशन के बारे में बात की और ले गार्डन का प्लैटर इंजॉय किया। वैशाली मोदी, रश्मि कोटवाला, मूनमूं पोद्दार, डॉ ऋचा शर्मा, तरंग अग्रवाल, राखी खंडेलवाल, दीक्षा गुप्ता, सूचिता मानक बोहरा टीम ने मिलकर सभी उद्यमियों को वर्तमान समय में उद्यमिता के लिए नए विचारों और चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने के लिए नए नए आइडियाज दिए। एक दूसरे को सपोर्ट करने के लिए, इस एक अनूठा प्लेटफार्म में सभी महिलायें एक दूसरे को बिजनेस और सहयोग करती है । इस मौके पे शुबेकशा अग्रवाल, जूही अहलूवालिया, सीमा अग्रवाल, सलोनी गुप्ता, साक्षी सेठी, साक्षी मेहता, पूर्वा जैन, अति जैन आदि ने अपने अपने ब्रांड का बड़े की नए अन्दाज में प्रेजेंट किया।
Comment List