सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo बंद, ट्विटर से मुकाबले के लिए किया था भारतीय एप्प लॉन्च
इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर थे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू अब बंद हो गया है। इसको भारत में ट्विटर के मुकाबले करने के लिए लॉन्च किया था। बंद होने से पहले इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर थे।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू अब बंद हो गया है। इसको भारत में ट्विटर के मुकाबले करने के लिए लॉन्च किया था। बंद होने से पहले इस प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर थे।
कू के फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मंयक बिदावतका ने इस प्लेटफॉर्म के बंद होने की जानकारी साझा की। बंद करने की घोषणा करते हुए फाउंडर्स ने कहा कि पार्टनर नहीं मिलने और हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट की वजह से इस प्लेटफॉर्म को बंद किया जा रहा है।
कू एप्प को जब लॉन्च किया गया था तो उस समय इसे देसी ट्विटर की तरह प्रमोट किया गया था, जहां तमाम मंत्रियों, फिल्मस्टारों, क्रिकेटरों ने इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाए थे।
Comment List