Stock Market: बाजार में लौटी राैनक, निफ्टी 24,854.05 अंक पर पहुंचा 

सेंसेक्स 218.14 अंक की बढ़ोतरी लेकर 81,224.75 अंक पर बंद हुआ

Stock Market: बाजार में लौटी राैनक, निफ्टी 24,854.05 अंक पर पहुंचा 

बारह समूहों में हुई लिवाली से पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरकर आज मजबूती के साथ बंद हुआ।

मुंबई। मांग को बढ़ाव देने के लिए चीन के नई नीतिगत कदम की बदौलत विदेशी बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं, यूटिलिटीज, बैंकिंग और धातु समेत बारह समूहों में हुई लिवाली से पिछले लगातार तीन दिन की गिरावट से उबरकर आज मजबूती के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.14 अंक की बढ़ोतरी लेकर 81,224.75 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104.20 अंक की तेजी के साथ 24,854.05 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.21 प्रतिशत बढ़कर 47,946.33 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.16 अंक फिसलकर 56,500.05 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4043 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1923 में तेजी जबकि 2014 में गिरावट रही जबकि 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में लिवाली जबकि अन्य 17 में बिकवाली हुई।

बीएसई के 12 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे कमोडिटीज 1.02, वित्तीय सेवाएं 1.12, हेल्थकेयर 0.21, दूरसंचार 0.60, यूटिलिटीज 0.91, ऑटो 0.58, बैंकिंग 1.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.21, धातु 1.65, पावर 0.46, रियल्टी 0.39 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.12 प्रतिशत मजबूत रहे। वहीं, आईटी 1.73 और टेक समूह के शेयर 1.37 प्रतिशत लुढ़क गए।

Read More बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को भेंट की एनिमल एम्ब्युलेन्स 

वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन के एफ़टीएसई की 0.27 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य में तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.20, जापान का निक्केई 0.18, हांगकांग का हैंगसेंग 3.61 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.91 प्रतिशत उछल गया।

Read More  ई-माइग्रेट पोर्टल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है , विश्व भारत की प्रतिभाओं को लाभ ले : जयशंकर

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 257 अंक की गिरावट लेकर 80,749.26 अंक पर खुला और भारी बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 80,409.25 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 81,391.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,006.61 अंक के मुकाबले 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 81,224.75 अंक पर पहुंच गया।

Read More उमर अब्दुल्ला ने ली कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल हुए इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता

इसी तरह निफ्टी भी 85 अंक उतरकर 24,664.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,567.65 अंक के निचले जबकि 24,886.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले सत्र के 24,749.85 अंक की तुलना में 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,854.05 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक 5.57, आईसीआईसीआई बैंक 2.49, टाटा मोटर्स 2.06, टाटा स्टील 1.94, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76, एनटीपीसी 1.75, एसबीआई 1.12, सन फार्मा 1.04, अडानी पोट््र्स 0.75, अल्ट्रासिमको 0.64, एचडीएफसी बैंक 0.47, टीसीएस 0.38, भारती एयरटेल 0.37, बजाज फिन सर्व 0.32, कोटक बैंक 0.32, पावरग्रिड 0.20, रिलायंस 0.15 और एलटी 0.15 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, इंफ़ोसिस 4.60, एशियन पेंट 2.20, नेस्ले इंडिया 1.20, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.78, टेक महिंद्रा 0.68, टाइटन 0.60, एचसीएल टेक 0.54, आईटीसी 0.44, मारुति 0.34, बजाज फाइनेंस 0.10 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.06 प्रतिशत टूट गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची फर्जी : वेणुगोपाल  महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची फर्जी : वेणुगोपाल 
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस ने 30 सीटों के लिए नामों...
जलदाय विभाग का अवैध कनेक्शनों पर एक्शन, पानी की चोरी में भरतपुर और अजमेर रीजन अव्वल
हमारी सरकार के अथक प्रयासों से राजस्थान बनेगा निवेश का प्रमुख केंद्र : भजनलाल
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुरू की सड़क सुरक्षा पहल, अत्याधुनिक ट्रैफिक पुलिस बूथ का किया उद्घाटन 
सुप्रीम कोर्ट ने बेनामी लेनदेन कानून पर वापस लिया अपना फैसला, असंवैधानिक किया था घोषित 
शिमर एग्जिबिशन में खरीदारों का लगा तांता
Stock Market: बाजार में लौटी राैनक, निफ्टी 24,854.05 अंक पर पहुंचा