StockMarket Update: सेंसेक्स 81,973.05 अंक और निफ्टी 25,127.95 अंक तेज

वैश्विक बाजारों का रुझान मिलाजुला रहा

StockMarket Update: सेंसेक्स 81,973.05 अंक और निफ्टी 25,127.95 अंक तेज

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 591.69 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,973.05 अंक पर पहुंच गया।

मुंबई। चीन के पिछले सप्ताह किए गए प्रोत्साहन वादे के दुनिया भर के निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रहने से विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, आईटी, बैंङ्क्षकग, रियल्टी और टेक समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 591.69 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,973.05 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 163.70 अंक यानी 0.66 प्रतिशत उछलकर 25,127.95 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत बढ़कर 48,571.14 अंक और स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 56,632.38 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4195 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2069 में लिवाली जबकि 1972 में बिकवाली हुई वहीं 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियां हरे जबकि अन्य 17 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 15 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे सीडी 0.05, ऊर्जा 0.02, एफएमसीजी 0.44, वित्तीय सेवाएं 0.88, हेल्थकेयर 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.54, आईटी 1.01, दूरसंचार 0.68, यूटिलिटीज 0.13, ऑटो 0.18, बैंकिंग 1.03, कैपिटल गुड्स 0.67, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.69, रियल्टी 1.53 और टेक समूह के शेयर 0.88 प्रतिशत प्रतिशत चढ़ गए।

Read More गुजरात में हादसा, फैक्ट्री में दीवार गिरने से 9 श्रमिकों की मौत 

वैश्विक बाजारों का रुझान मिलाजुला रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.23, जापान का निक्केई 0.57 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 2.07 प्रतिशत की तेजी रही।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 196 अंक की तेजी के साथ 81,576.93 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,541.20 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर तक 82,072.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,381.36 अंक के मुकाबले 0.73 प्रतिशत मजबूत होकर 81,973.05 अंक पर पहुंच गया।

Read More हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे 

इसी तरह निफ्टी 59 अंक बढ़कर 25,023.45 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,017.50 अंक के निचले जबकि 25,159.75 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,964.25 अंक की तुलना में 0.66 प्रतिशत चढ़कर 25,127.95 अंक पर बंद हुआ। 

Read More एथेनॉल मिश्रण इसी साल हो जाएगा 15 प्रतिशत : गडकरी 

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में टेक महिंद्रा 2.86, एचडीएफसी बैंक 2.32, एलटी 2.02, आईटीसी 1.72, इंडसइंड बैंक 1.70, कोटक बैंक 1.47, इंफोसिस 1.22, एचसीएल टेक 0.89, आईसीआईसीआई बैंक 0.75, मङ्क्षहद्रा एंड मङ्क्षहद्रा 0.75, एसबीआई 0.66, टाइटन 0.65, एनटीपीसी 0.45, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.41, सन फार्मा 0.40, भारती एयरटेल 0.33, पावरग्रिड 0.23, अडानी पोर्ट्स 0.18, रिलायंस 0.11 और एशियन पेंट 0.05 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, मारुति 1.85, टाटा स्टील 1.49, बजाज फाइनेंस 1.23, एक्सिस बैंक 0.68, अल्ट्रासिमको 0.67, नेस्ले इंडिया 0.38, टीसीएस 0.34, टाटा मोटर्स 0.31, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.14 और बजाज फिनसर्व ने 0.09 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ