ताजमहल को फिर दी बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सुरक्षा बल ने पूरे ताजमहल परिसर में जांच की

ताजमहल को फिर दी बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास भी जांच कराई है। इससे पहले भी ताजमहल में बम धमाके करने की धमकी दी जा चुकी है।

आगरा। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पर्यटन विभाग को ई-मेल के माध्यम से ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में लिखा कि ताजमहल में बम लगा है, जो सुबह 9 बजे फटेगा। ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पूरे ताजमहल परिसर में जांच की। बम निरोधक दस्ता बुलाकर स्मारक के आसपास भी जांच कराई है। इससे पहले भी ताजमहल में बम धमाके करने की धमकी दी जा चुकी है।

ताजमहल में पर्यटकों के बीच भगदड़ जैसे हालात ना हो। इसलिए सुरक्षाबलों ने सबको एक साथ निकलने के लिए घोषणा नहीं की। डॉग और बम स्क्वायड सर्च कर अभियान जारी रखा गया। पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है। ईमेल किसने और कहां से भेजा यह पता कराया जा रहा है। ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है, जिसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है। 

Tags: threat

Post Comment

Comment List