दिल्ली : चुनाव के दौरान 4 दिनों तक रहेगा ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें
दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया
दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा नतीजे वाले दिन (8 फरवरी) भी दुकानों को बंद रखा जाएगा। दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें 3 फरवरी की शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। ये दुकानें वोटिंग वाले दिन (5 फरवरी) मतदान खत्म होने के बाद 5 बजे खुलेंगी। इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना वाले दिन भी दुकानें बंद रहेंगी। नोटिफिकेशन में कहा गया कि किसी को भी शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। चाहे प्रतिष्ठान ने शराब रखने और आपूर्ति करने के लिए लाइसेंस ले रखा हो।
Comment List