असर खबर का: सरकारी शिक्षकों द्वारा ट्यूशन करने का मामला, सरकारी शिक्षकों के विरुद्ध आदेश जारी
संस्था प्रधानों के नाम पत्रावली प्रस्तुत करने का पत्र जारी
दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
बकानी। झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे सहित क्षेत्र में कुछ सरकारी शिक्षकों के द्वारा ट्यूशन पढ़ाई एवं कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही है, जिसको लेकर 22 जनवरी के अंक में दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसको लेकर खबर प्रकाशित होने के दिन ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ट्यूशन और कोचिंग क्लासेस चलने वाले सरकारी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए क्षेत्र के समस्त पीईईओ एवं संस्था प्रधानों के नाम पत्रावली प्रस्तुत करने का पत्र जारी किया। खबर का असर दिखाई दिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा द्वारा ब्लॉक बकानी के समस्त पीईईओ एवं संस्था प्रधानों के नाम जारी पत्र में बताया कि विभागीय निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों द्वारा ट्यूशन व कोचिंग क्लासेज चलाना गैर कानूनी है। जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक संज्ञान लिया गया है अत: आदेशित किया जाता है कि आपके अथवा आपके परिक्षेत्र के किसी भी राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा ट्यूशन व कोचिंग क्लासेज नहीं चलाई जाए तथा उक्त कार्य में लिप्त अध्यापको के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्रावली अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करे अन्यथा आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Comment List