बीजू जोसफ ने जारी किए आदेश, 41 इंस्पेक्टर के तबादले
एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश जारी कर 41 इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए।
जयपुर। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश जारी कर 41 इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए। आदेशानुसार इंस्पेक्टर महेश शर्मा को बस्सी, श्रीराम मीणा को तुंगा, धर्मेद्र शर्मा को एसएमएस, महावीर यादव को करणी विहार, मनीष शर्मा को सेज, भरत लाल मीणा को बिंदायका, वीरेंद्र कुरील को बनीपार्क, लाखन सिंह को करधनी, कविता को कालवाड़, सवाई सिंह को मुरलीपुरा, नंदलाल को दौलतपुरा, मनोहर लाल को चाकसू, हवा सिंह यादव को शिवदासपुरा, उदय सिंह शेखावत को कोटखावदा, इंदु शर्मा को महिला थाना साउथ, कैलाश चन्द्र बिश्नोई को अशोक नगर, संतरा मीणा को ज्योति नगर, बनवारी लाल मीणा को विधायकपुरी, गुंजन वर्मा को महेश नगर, महेन्द्र सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश मीणा को भट्टा बस्ती, एकता राज को महिला थाना नॉर्थ, राजेश गौतम को ब्रह्मपुरी, पूनम कुमारी को मैट्रो थाने के एसएचओ लगाया है। एसआई आशुतोष को गांधी नगर, श्याम सुंदर को सिंधी कैंप, रतन सिंह को नाहरगढ़ व मंजू कुमारी को पर्यटन थाने के एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई।
इनके अलावा इंस्पेक्टर माधो सिंह को दुर्घटना इकाई वेस्ट, दिलीप कुमार सोनी को दुर्घटना इकाई नॉर्थ, मनोज बेरवाल को दुर्घटना इकाई साउथ, उमेश बेनीवाल को दुर्घटना इकाई ईस्ट, नवरत्न धौलिया को टीआई थर्ड (नॉर्थ), गौतम डोटासरा को टीआई प्रथम (साउथ), राजीव यदुवंशी को टीआई सेकंड (ईस्ट), रमेश पारीक को टीआई थर्ड (ईस्ट) के पद पर लगाया है। साथ ही इंस्पेक्टर जयदेव सिंह, लक्ष्मी नारायण, राज कुमार मीणा, अब्दुल वहीद व मंजुला मीणा को पुलिस लाइन में लगाया है।
Comment List