दिल्ली : लोगों को घर बैठे पता चलेगा बूथ पर कितनी लंबी है लाइन, हर 15 मिनट में जानकारी होगी अपडेट

ज्यादा लोग वोट डालने के लिए प्रेरित हो सकें और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़े 

दिल्ली : लोगों को घर बैठे पता चलेगा बूथ पर कितनी लंबी है लाइन, हर 15 मिनट में जानकारी होगी अपडेट

चुनाव आयोग हर वो कदम उठा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए प्रेरित हो सकें और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़े।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग हर वो कदम उठा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए प्रेरित हो सकें और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़े। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की भी मदद ली जा रही है। वोटर्स घर बैठे यह देख सकते हैं कि जिस पोलिंग स्टेशन पर उनका वोट है, वहां कितने वोटर्स वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं। हर 15 मिनट में ऑटोमेटिक तरीके से जानकारी अपडेट होती रहेगी। चुनाव आयोग ने इसे क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का नाम दिया है।

बूथ के बाहर लाइन देखकर चले जाते हैं कई वोटर्स : 

वोटर्स पूरे जोश के साथ घर से वोट डालने के लिए निकलते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ के बाहर लगी लाइन देखकर ज्यादातर वोटर्स यह सोचकर घर चले जाते हैं कि थोड़ी भीड़ कम हो जाएगी, तब वोट डालने आएंगे। इसके बाद वो दूसरे कामों में व्यस्त होने के कारण अपना वोट ही नहीं डाल पाते। इस वजह से कई जगहों पर उम्मीद से कम वोट पड़ते हैं।

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की मदद ले रहा है चुनाव आयोग ?? 

Read More लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़

वोटिंग बढ़ाने के लिए इस बार चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में मैनेजमेंट सिस्टम की मदद ले रहा है। बूथ के अंदर और बाहर कितने वोटर्स लाइन में लगे हैं, इसका आंकलन करने के लिए हर बूथ पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से एक कैमरा बूथ के अंदर और दूसरा कैमरा बूथ के बाहर होगा। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे तो पहले भी लगाए जाते थे, लेकिन इन कैमरों का इस्तेमाल सिर्फ निगरानी के लिए किया जाता है। इस बार एआई की मदद से इन्हीं कैमरों की मदद से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जा रहा है।

Read More केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा

ऐप भी तैयार: इसके लिए एक ऐप भी तैयार किया गया है। वोटर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करेंगे। ऐप में अपना जिला, विधानसभा का नाम, पोलिंग स्टेशन का नाम और बूथ नंबर भरना होगा। इसकी मदद से यह पता चल जाएगा कि आपके बूथ पर कितने लोग लाइन में लगे हुए हैं। एक बार अगर लंबी लाइन भी दिखा रही है तो 15 मिनट में दोबारा देखें। क्योंकि यह जानकारी हर 15 मिनट में अपडेट होती रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि ऐप पर जैसे ही भीड़ कम दिखे, आप वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं।

Read More कश्मीर में रहस्यमयी मौतें : बदहाल गांव को घोषित किया कंटेनमेंट जोन, लोगों को दिए जाने वाले भोजन की होगी जांच 

Post Comment

Comment List

Latest News

आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी  आय से अधिक संपत्ति मामला : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त परिवहन अधिकारी के ठिकानों पर की छापेमारी 
जयपुर के अलावा भरतपुर और उत्तर प्रदेश में भी संजय शर्मा और उनके रिश्तेदारों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों...
डीटीओ पर एसीबी की कार्रवाई से ठप हुआ कार्य, आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने किया सर्च
ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाने वालों को मिले सजा, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया प्रशासन की मदद करने का अनुरोध
गोविंद डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : ईआरसीपी पर जनता को धोखा देकर काम नहीं किया, अब किया नया नामकरण 
एक साथ चुनाव कराने की तैयारी : विभाग ने 62 निकायों में नियुक्त किए प्रशासक, उपखंड अधिकारी करेंगे प्रशासनिक कार्य का संचालन
हरियाणा में 50 लाख लोगों से ठगी : श्रेयस तलपड़े सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, विभिन्न योजनाओं में इंवेस्टमेंट का दिया था ऑफर 
विकास योजनाओं का पात्र लोगों को मिले लाभ, बागडे ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा