केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा

फ्लैट्स के आस पास छोटे-बड़े जंगली पौधों का अम्बार लगा हुआ

केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा

भाजपा नेताओं ने जनधन की बर्बादी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और प्रदेश सरकार की आलोचना की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को घर मुहैया न कराने को लेकर आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया है कि केजरीवाल की जिद्द के कारण गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स खंडहर हो गये। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और प्रदेश मीडिया प्रमुख विक्रम मित्तल सोमवार को राजधानी के जे.जे. क्लस्टर बवाना पहुंचे और केन्द्र सरकार की ओर से निर्मित फ्लैटस की दुर्दशा समाचार संस्थानों और सोशल मीडिया मीडिया मंच के चैनलों के माध्यम से दिखाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जनधन की बर्बादी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और प्रदेश सरकार की आलोचना की।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने दिखाया कि किस तरह से फ्लैट्स की दीवारें उचित रख-रखाव नहीं होने की वजह से जर्जर हो गयी हैं। साथ ही फ्लैट्स के आस पास छोटे-बड़े जंगली पौधों का अम्बार लगा हुआ है। सचदेवा ने यहां संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “आज हमने केजरीवाल की जिद्द और राजनीतिक द्वेष के कारण खंडहर हुए फ्लैट्स का निरीक्षण किया और उनके दोहरे चरित्र को उजागर किया।”

उन्होंने कहा कि 50,000 फ्लैट्स सिर्फ केजरीवाल के जिद्द के कारण खंडहर में तब्दील हो गये। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए फ्लैट्स पर अपना चेहरा चमकाना था और इन फ्लैट्स का नाम मुख्यमंत्री के नाम पर रखने की जिद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी और गरीबों के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 12000 करोड़ रुपये दिए ताकि यह फ्लैट्स तैयार हो सके। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तीन-तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी केजरीवाल ने इन फ्लैट्स को गरीबों को आवंटित करने पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब सफाई कर्मचारियों और अन्य गरीबों को नया फ्लैट देने की झूठी घोषणा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे देश भर में चार करोड़ लोगों को पक्के मकान देने का काम किया गया है, वैसे ही दिल्ली में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार आते ही इन फ्लैट्स की मरम्मत करके गरीबों को देने का काम भाजपा सरकार करेगी। सचदेवा ने कहा कि स्वाभिमान अपार्टमेंट देकर मोदी सरकार ने दिल्ली के गरीब लोगों की मदद करने का काम किया है, लेकिन केजरीवाल ने इन खंडहर पड़े फ्लैट्स की मरम्मत के लिए 250 करोड़ रुपये की अपने ही विभागों की मांग के बावजूद सिर्फ एक लाख रुपये ही दिए गए।

Read More जीव-जंतुओं के साथ प्यार से रहना सिखाती है भारतीय संस्कृति, नौगांव में हाथियों के लिए घास उगाकर ग्रामीणों ने किया अपना बचाव : मोदी

उन्होंने कहा कि दिल्ली की गरीब जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझने वाले केजरीवाल की दोहरी नीति का पर्दाफाश हो चुका है, इसलिए अब उन्हें ज्यादा बहाने बनाने पड़ रहे हैं। वहीं, चंदोलिया ने कहा कि दिल्ली सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है और केजरीवाल ने जो वादा किया वह किया नहीं और जो नहीं करना चाहिए था, वही अपने कार्याकाल में किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 वर्षों में जनता को सिर्फ धोखा देना, झूठ बोलना और अपना काम निकालना किया है और उन्हें लगता है कि इस बार दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता सौंपेगी तो इस बार ऐसा नहीं होने वाला है।

Read More फैक्ट्रियों से कपड़ा चुराने वाली गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार 

Post Comment

Comment List

Latest News

केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा
भाजपा नेताओं ने जनधन की बर्बादी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और प्रदेश सरकार की आलोचना की
कांग्रेस बड़े दिल वाली पार्टी है, सहअस्तित्व में करती है विश्वास : गहलोत
राज्यपाल ने गोदावरी खोरे सहकारी दुग्ध संघ में सोलर पावर प्लांट और अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण 
संसदीय कार्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का किया औचक निरीक्षण
गोविंद देवजी मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन पर मिला ज्ञान प्रसाद
माइनिंग सेक्टर नीलामी में राजस्थान टॉप पर, कोणार्क में खान मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस में राजस्थान को पहला पुरस्कार
समर्थन मूल्य पर 15 फरवरी तक जारी रहेगी मूंगफली की खरीद