दरगाह में गूंजी कव्वालियां : छठी के कुल के बाद भी वीआईपी चादर पेश करने का सिलसिला जारी
मजार पर छत्तीसगढ़ के सीएम, गडकरी, अजीत पंवार की चादर पेश
खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वें उर्स की छठी का कुल हो जाने के बावजूद सुबह से दरगाह में जियारत करने आने वालों का सिलसिला जारी रहा। करीब आधा दर्जन वीआईपी के अलावा आम जायरीन ने भी जुलूस के रूप में चादर पेशकर दुआ मांगी। रात्रि में दरगाह का आस्ताना बंद हो जाने के बाद तेज सर्दी के बावजूद अहाता-ए-नूर व पायंती दरवाजे सहित खादिमों की गद्दियों व उनके मकानों में कव्वालियों का दौर जारी रहा। ख्वाजासाहब का आस्ताना सुबह खुलने से पहले ही अकीदतमंद चादर पेश करने के लिए बेगमी दालान के बाहर अहाता-ए-नूर और सवाली गेट के बार खड़े हो गए। इस दौरान पायंती दरवाजा के सामने होने वाली कव्वाली की गूंज के बीच अकीदतमंद ने ख्वाजासाहब की शान में नारे लगाते हुए चादर और फूल पेश करना शुरूकर दिया। यह सिलसिला आस्ताना बंद होने तक लगातार जारी रहा। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चादर लेकर महाराष्ट्र के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन जफर खान बुधवार को दरगाह पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी और गडकरी का संदेश पढ़कर सुनाया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदत्त के समर्थकों ने उनकी ओर से भेजी चादर ख्वाजासाहब की दरगाह में पेश कर दुआ मांगी और उनका संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार की चादर लेकर उनके समर्थक पार्टी के महासचिव अमेर जैतवाला अपने सहयोगियों के साथ अजमेर आए।
अभिनेता सोनू सूद ने भी भेजी चादर
अभिनेता व समाज सेवक सोनू सूद की ओर उनके करीबी शहबाज कुरैशी, यासीन कादरी आदि ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के अवसर पर चादर और फूल पेशकर दुआ मांगी। खादिम सैयद महफूल बिलाल ने जियारत कराने के बाद सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।
Comment List