डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट नही कर रही कांग्रेस, पार्टी छोड़ने वाले और दिवंगत नेता भी पदाधिकारी
सीताराम अग्रवाल को पीसीसी वेबसाइट पर अभी भी बता रखा कोषाध्यक्ष
भाजपा को चुनौती देने का दम भरने वाले कांग्रेस खुद की वेबसाइट पर ही अपडेट नहीं है। पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर पार्टी छोड़कर जाने वाले और दिवंगत नेताओं के नाम पदाधिकारी के तौर दर्ज हैं
जयपुर। भाजपा को चुनौती देने का दम भरने वाले कांग्रेस खुद की वेबसाइट पर ही अपडेट नहीं है। पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर पार्टी छोड़कर जाने वाले और दिवंगत नेताओं के नाम पदाधिकारी के तौर दर्ज हैं। कई पीसीसी पदाधिकारियों के शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अभी तक वेबसाइट अपडेट नहीं की गई है। भाजपा में जा चुके सीताराम अग्रवाल को पीसीसी वेबसाइट पर अभी भी कोषाध्यक्ष बता रखा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अभी भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बता रखा है। दिवंगत हो चुके राहुल तंवर, कमला बेनीवाल, जगन्नाथ पहाड़िया और विधायक रहे जुबेर खान के नाम अभी भी अपडेट नहीं किए गए।
इस बारे में प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल का कहना है कि हाल ही में वेबसाइट को अपडेट किया था। पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को हटाने की कार्यवाही की गई। अगर कुछ पुराने पदाधिकारियों के नाम अभी भी रह गए तो मामले को दिखवाकर उन्हें हटाएंगे।
Comment List