किशोरी का रास्ते से अपहरण कर गैंगरेप, खेत में बने झौंपडे में बेसुध मिली, 4 के खिलाफ रिपोर्ट
14 वर्षीय पोती घर से बाहर कुछ सामान लाने गई थी
बाद में पता चला कि उसे कुछ लड़के बाइक पर अगवा कर रतननगर-देपालसर रोड की तरफ लेकर गए हैं।
चूरू। जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला थाना में चार जनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया। जांच कर रहे डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि नाबालिग के दादा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि एक मार्च को 14 वर्षीय पोती घर से बाहर कुछ सामान लाने गई थी। काफी देर के बाद भी जब नाबालिग घर नहीं लौटी तो उसको तलाश किया गया।
बाद में पता चला कि उसे कुछ लड़के बाइक पर अगवा कर रतननगर-देपालसर रोड की तरफ लेकर गए हैं। वहां जाकर तलाश किया तो एक खेत के झोपड़े में बेसुध हालत में पड़ी मिली। नाबालिग से पूछने पर बताया कि चार युवक पिछले कुछ दिनों से स्कूल जाते समय पीछा कर रहे थे। आरोपी धमकी देते थे कि जैसा हम कहें वैसा कर नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे।
Comment List