जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण कर आमजन को पहुंचाये राहत : गौरव अग्रवाल

जिला कलक्टर ने ली विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण कर आमजन को पहुंचाये राहत : गौरव अग्रवाल

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में किया गया

जोधपुर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं और संपर्क पोर्टल के मामलों पर त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, ई फाइलिंग, सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी प्रकरणों का समयबद्ध त्वरित निस्तारण करें अन्यथा संबधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस दौरान जिला कलक्टर अग्रवाल ने पिछली जनसुनवाई में आए विभागवार प्रकरणों से संबंधित करणों की वास्तविक स्थिति को जानकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेकर संबंधित अधिकारियों को स्वयं उसकी मॉनिटरिंग कर उसका संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया।

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें
जिला कलक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज. सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके। साथ ही, उन्होंने एक-एक कर प्रकरणों की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा कर उनकी प्रगति जानी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का तय समयसीमा में निस्तारण करें।

विभागीय कार्यों की समीक्षा की
जिला कलक्टर अग्रवाल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्पर्क पोर्टल पर जन अभियोग निस्तारण की प्रगति एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा, ई-फाईल औसत निस्तारण समय एवं पेंडिग फाइलस की समीक्षा, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ एवं वीआईपी प्रकोष्ठ में लंबित प्रकरण, आरएसएचए द्वारा प्राप्त अवाप्ति प्रकरणों की समीक्षा, आरयूआईडीपी, जेडिए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के निर्माणाधीन कार्य प्रगति की समीक्षा, जल जीवन मिशन में हर घर जल योजना एवं पाइप लाइन कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की समीक्षा, किसानों के कृषि कनेक्शन में जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की स्थिति की समीक्षा, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, विद्यालय परिसर के उपर से गुजर रही 33/11 केवी विद्युत लाइन एवं विद्यालयों में खेल मैदान व शौचालयों की समीक्षा, जिले में गौशालाओं की स्थिति एवं प्राप्त एव बकाया अनुदान की समीक्षा, विभिन्न विभागों से संबधित राज्य स्तरीय लंबित प्रकरणों की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Read More विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पटना में बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम जवाहर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी उतर आईएएस प्रशिक्षु रवि कुमार, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More मुख्य सड़क की खुदाई कर भूल गया जलदाय विभाग, जताया आक्रोश

Post Comment

Comment List

Latest News

केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा केजरीवाल की जिद्द से खंडहर हो गए गरीबों के लिए निर्मित 50,000 फ्लैट्स : भाजपा
भाजपा नेताओं ने जनधन की बर्बादी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और प्रदेश सरकार की आलोचना की
कांग्रेस बड़े दिल वाली पार्टी है, सहअस्तित्व में करती है विश्वास : गहलोत
राज्यपाल ने गोदावरी खोरे सहकारी दुग्ध संघ में सोलर पावर प्लांट और अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण 
संसदीय कार्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का किया औचक निरीक्षण
गोविंद देवजी मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन पर मिला ज्ञान प्रसाद
माइनिंग सेक्टर नीलामी में राजस्थान टॉप पर, कोणार्क में खान मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस में राजस्थान को पहला पुरस्कार
समर्थन मूल्य पर 15 फरवरी तक जारी रहेगी मूंगफली की खरीद