संसदीय कार्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का किया औचक निरीक्षण

सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

संसदीय कार्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का किया औचक निरीक्षण

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केरू का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनरल ओपीडी, इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष, लेबोरेटरी कक्ष,लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष,पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा नवीन सरकार गठन के पश्चात एक वर्ष में लूणी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 23 करोड़ 54 लाख 92 हजार रूपये के अवसंरचना विकास संबंधी कार्य स्वीकृत करवाए गए। पटेल ने कहा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक सौगातें मिली हैं जिसमें सांगरिया सैटलाइट अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।

सभी कार्मिकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएं। 

अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश
पटेल ने बीसीएमओ को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
पटेल ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, चिकित्सक इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही प्रसूताओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान बीसीएमओ डॉ सुरेश सैनी, डॉ महेश भार्गव, डॉ दीक्षा धाभाई, डॉ कविता चौधरी, गोविंद टाक, अणदाराम गहलोत, ललित प्रकाश शर्मा, झूमर लाल लोल, भंवर पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के नवाचारों की सराहना की राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के नवाचारों की सराहना की
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में शनिवार को संस्थान के 50वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की नई सीरीज ग्राम चिकित्सालय में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आकांक्षा रंजन कपूर  
दिल्ली चुनाव के परिणाम पर उमर अब्दुल्ला ने आप-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-  और लड़ो आपस में, वीडियो भी किया पोस्ट
संजय और ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन ने कई शहरों में मेगा रक्तदान शिविर किए आयोजित 
अमेरिका की तरह अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, बंगलादेशियों और रोहिंग्याओं को तुरंत देश से बाहर निकालना चाहिए
मुनेश गुर्जर ने तीसरे निलंबन को दी हाईकोर्ट में चुनौती, कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम तैयार, एक्सइएन करेंगे जीएसएस का सघन निरीक्षण