मुख्य सड़क की खुदाई कर भूल गया जलदाय विभाग, जताया आक्रोश
पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई थी सड़क
जिम्मेदारों की अनदेखी भुगत रहे आमजन।
भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क को जलदाय विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त किए बीस रोज हो गए है। पर अभी तक सड़क को दुरूस्त नही करवाया जा रहा है। जो यहां के मोहल्लेवासियों सहित ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी को आमजन भुगत रहे है। मुख्य सड़क की खुदाई करके संबंधित विभाग इसको बिसर गया है। शनिवार को संबंधित विभाग के प्रति लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है। जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार बांसी में जलदाय विभाग की पेयजलापूर्ति की भूमिगत राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजलापूर्ति की टंकी में पानी नही पहुंच रहा था। हजारों लीटर अमृत क्षतिग्रस्त लाइन से व्यर्थ बह रहा था। जिसके चलते पेयजलापूर्ति की टंकी से चार जोन में पेयजलापूर्ति तत्कालीन समय बन्द थी। उपभोक्ताओं के नलों में पानी नही आने की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के खिलाफ स्थानीय बाशिंदों द्वारा रोष जताया गया था। जिसके बाद जलदाय विभाग ने सूध लेकर पीडब्ल्यूडी की बस स्टैण्ड़ से देई मार्ग की लाखों रुपए द्वारा बनी गौरवपथ की मुख्य सड़क को क टर से सीसी सड़क को उखाड़ दिया गया था। तत्पश्चात पेयजलापूर्ति की राइजिंग लाइन बिछाने के दौरान सड़क की खुदाई कर दी थी। विभाग ने पेयजलापूर्ति की टंकी की राइजिंग लाइन को सड़क की खुदाई में शिफ्ट किए बीस रोज हो गया। मगर अभी तक खुदाई वाली सड़क को मिट्टी से भरकर इतिश्री करके संबंधित जिम्मेदार भूल गए है। यहां से हर रोज हजारों वाहनों की आवाजाही हो रही है, जो यहां से भारी लोडिंग वाहन इस खुदाई की जगह में धंस रहे है। जो दूसरे वाहनों से सड़क के बीच धंसे वाहनों को निकला रहे है। मुख्य सड़क पर वाहनों के धंसने से यहा आवागमन बाधित हो जाता है। इस दरमियान सड़क पर दोनों तरफ राहगीरों की भीड़ जमा हो जाती है। विभाग द्वारा खोदी सड़क से इस मोहल्ले में काफी कीचड़ फैला हुआ है। जो मोहल्लेवासी भी इस कीचड़ से परेशान हो रहे है। वही दुकानों के सामने हो रहे गढ्ढों व कीचड़ से यहां के दुकानदार सहित ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना कर रहे है।
मौके पर पहुंचकर जताया आक्रोश
बांसी में बस स्टैण्ड से देई मार्ग पर जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सड़क को लेकर ग्रामीणों को आक्रोश फूट पड़ा है। उन्होंने संबंधित विभाग के खिलाफ मौके पर एकत्रित होकर नाराजगी जताई है। सर्दभरे मौसम में जनता की कीचड़ से गुजरने व मुख्य मार्ग होने से लोगों की आवाजाही सभी को क्षतिग्रस्त सड़क परेशानी पहुंचा रही है। ग्रामीण कमल कुमार बंड, हनुमान शर्मा, शुभम चौहान, हेमराज सैनी, सुनील सैनी, कौशल किराड़, राजकुमार चौहान, सक्षम चौहान, कन्हैयालाल चौहान, बुद्धि सैन, अशोक सैन आदि का कहना है कि मोहल्ले में बीच सड़क की खुदाई नही करते व एक तरफा नाली की साइड में खुदाई कर पाइपलाइन लगाते तो लाखों रुपए की अच्छी सड़क क्षतिग्रस्त होने से बच जाती है। मोहल्लेवासी सहित दुकानदार व राहगीरों को इस समस्या का सामना नही करना पडता। यह खामी संबंधित विभागीय जानकार व कर्मचारियों की अनदेखी आमजनों के लिए समस्या बन रही है। इस समस्या का जल्द निराकरण हो तो राहत मिलें।
दुकानदारों व मोहल्लेवासियों का यह कहना
लंबे समय से यहां पर भारी मात्रा में कीचड़ बना रहता था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने जनसमस्याओं को देखते हुए लाखों रुपए खर्च करके सड़क को बनाया था। इसी सड़क को जलदाय विभाग ने पाइपलाइन लगाने के दौरान लगभग 100 फिट सड़क को क्षतिग्रस्त करने से इस बारिश से काफी मात्रा में कीचड़ बना हुआ है। जो मोहल्लेवासियों, राहगीरों सहित दुकानदार सभी वर्ग परेशान हो रहे है। क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त नही किया जा रहा है। बीस रोज बीत चुके है, पर समस्या जस की तस बनी हुई है।
- हेमराज सैनी, दुकानदार बस स्टैण्ड़ बांसी
बस स्टैण्ड पर लंबे समय से भारी कीचड़ बना रहता था। जो आने जाने वाले व मोहल्ले के ग्रामीण भारी परेशानियों का सामना करते थे। तत्कालीन समय समस्या को गंभीरता से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने संवेदक द्वारा लाखों रुपए खर्च कर मजबूत सड़क का निर्माण करवाया गया था। मगर एक छोटी-सी समस्या को लेकर दूसरे जलदाय विभाग ने सड़क की खुदाई कर अपना कार्य तो कर लिया। क्षतिग्रस्त की गई सड़क को बीस दिन बीत गए, उसको दुरूस्त नही किया गया है। जो ग्रामीणों में भी संबंधित विभाग के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है। जिम्मेदार जल्द इस समस्या का समाधान करावें तो जनता को भी राहत मिले।
- दुगार्लाल सैनी, निवासी बांसी
सार्वजनिक निर्माण के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके गौरवपथ के तहत मजबूत सड़क बनाई गई थी। यहां के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पाइप लाइन नवीन लगाई है। यह सड़क के किनोर पर नालियों की जगह पर खुदाई कर पाइपलाइन लगा सकते थे। मगर लाखों रुपए की मजबूत सड़क को बीचों बीच क्षतिग्रस्त कर दिया व फिर भी दुरूस्त नही किया जा रहा है। इस रुट पर आवाजाही वाली जनता परेशान हो रही है। जिम्मेदार ध्यान देवें, तो जल्द राहत मिलें।
- कमल कुमार बंड, दुकानदार निवासी बांसी
बहुत मुश्किल से तत्कालीन सरकार ने संबंधित विभाग द्वारा संवेदक से यह मजबूत सड़क बनाई गई थी। सोचा था कि अब मोहल्ले में कीचड़ की समस्या नही पनपेगी। मगर जलदाय विभाग ने मजबूत सड़क की खुदाई कर मोहल्ले में बीस रोज से कीचड़ से परेशान कर रखा है। वही यहां पर बडे भारी वाहन धंसने से राह में आवागमन वाले भी परेशान हो रहे है। मुख्य सड़क पर इस तरह बेहाल होने से जनता परेशान हो रही है। संबंधित जिम्मेदार जल्द ध्यान देकर इस समस्या का निराकरण करावें।
- शुभम कुमार चौहान, मोहल्ला निवासी बांसी
जलदाय विभाग ने क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क पर पनपते कीचड़ से यहां पर हनुमान मंदिर पर आवाजाही वाले श्रद्धालु सहित राहगीर भी परेशान हो रहे है। संबंधित विभाग जल्द संज्ञान लेकर इस समस्या से राहत दिलावें।
- हनुमान शर्मा, पुजारी निवासी बांसी
इनका कहना है
क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करने के लिए संवेदक से बात करती हूं। जल्द ही इस क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
- योगिता जांगिड़, जेईएन, जलदाय विभाग नैनवां
Comment List