विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की पटना में बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया भर्ती
राजस्थान से भी डॉक्टरों की एक विशेष टीम पटना रवाना की गई
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सोमवार पटना दौरे के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सोमवार पटना दौरे के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवनानी पीठासीन अधिकारियों के पटना में हो रहे सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिन पहले ही पटना पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार सम्मेलन के दौरान ही सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनकी ईसीजी में गड़बड़ आई है।
जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके हार्ट अटैक होने की आशंका जाहिर करते हुए उनकी गहन जांच और इलाज शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान से भी डॉक्टरों की एक विशेष टीम पटना रवाना की गई है।
Comment List