मिनी बस की टक्कर से कार सवार दो दोस्तों की मौत, 2 घायल
रेस्टोरेंट से खाना खाकर लौट रहे थे
हादसे में शेलेंद्र कटारिया 24 निवासी जेपी कॉलोनी और दिव्यांशु मीणा 22 निवासी सरस्वती कॉलोनी की मौत हो गई।
तालेड़ा। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में तड़के कोटा-जयपुर हाइवे पर मिनी बस ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हैं। तालेड़ा पुलिस ने बताया कि चारों दोस्त रात 12 बजे कोटा-जयपुर हाइवे पर तालेड़ा के निकट रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। कोटा लौटते समय राधिका रिसॉर्ट के आगे जयपुर की तरफ से आ रही मिनी बस ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई और हाइवे किनारे खेत में जाकर रुक गई। मौके पर कार में 3 युवक घायल मिले। तीनों को एंबुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सात घंटे बाद झाड़ियों में मिला शव : हादसे के 7 घंटे बाद सुबह 10 बजे ग्रामीणों की सूचना पर दोबारा मौके पर पहुंचे, जहां हादसे से 50 मीटर दूर झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। चारों दोस्त कोटा के रहने वाले हैं। हादसे में शेलेंद्र कटारिया 24 निवासी जेपी कॉलोनी और दिव्यांशु मीणा 22 निवासी सरस्वती कॉलोनी की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Comment List