शहर के विकास को मिलेगी गति, 68 करोड़ के होंगे कार्य

विकास कार्यों को गति देने के लिए करीब 68 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए

शहर के विकास को मिलेगी गति, 68 करोड़ के होंगे कार्य

इसके साथ ही एक आवासीय व एक वेयर हाउस योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया।

जयपुर। शहर के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने विभिन्न इलाकों में 68 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत किए हैं। जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि बैठक में शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए करीब 68 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही एक आवासीय व एक वेयर हाउस योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा तहसील रामपुरा डाबड़ी में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर आवासीय योजना सृजित करने का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही ग्राम सिराणी मय गणपतपुरा स्थित जेडीए स्वामित्व की भूमि 7.52 हैक्ट. में सामान्य वेयर हाउस योजना सृजित करने का भी अनुमोदन किया गया। जेडीए आयुक्त ने बताया कि जोन 14 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम शिवदासपुरा, चन्दलाई एवं बरखेड़ा व चाकसू में डिमार्केशन व सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 29.40 करोड़ रूपए की कार्योत्तर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।

इसके साथ ही जोन 9 के सेक्टर रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं झोटवाड़ा आरओबी पर स्ट्रीट लाईन लगाने के अतिरिक्त कार्य करवाने के कार्यों की भी स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जोन 11 में लैंण्ड पुलिंग स्कीम ग्राम अचरावाला, जयसिंहपुरा उर्फ तेजावाला एवं अभयपुरा व डिग्गी मालपुरा रोड पर डिमार्केशन व सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 30.98 करोड़ रुपए, दीनदयाल नगर आवासीय योजना ग्राम भम्भोरी में 33/11 केवी जीएसएस में शेष विद्युतिकरण कार्य के लिए 3.28 करोड़ रूपए एवं जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक से 7 नं. बस स्टेण्ड महल रोड, जगतपुरा तक 160 फीट रोड में आ रही एचटी/एलटी लाईन, ट्रांसफार्मर एवं आरएमयू आदि शिफ्टिंग कार्य के लिए एवं स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए 4.10 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत
एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में झुलसी युवती सहित 3 और लोगों की मौत हो गई। अब तक 18 लोगों की मौत...
नक्सलवाद और विघटनकारी हिंसा से निपटने में सीआरपीएफ की भूमिका प्रशंसनीय, भाषाई एकता हो मजबूत : शाह
भजनलाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अर्पित की पुष्पांजलि
2 समुदाय विशेष में झगड़ा, एक युवक घायल, नाराज समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन 
12 लाख की ड्रग सहित तीन गिरफ्तार, 3 मोबाइल फोन बरामद
मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला, एक व्यक्ति को श्रेय देने के लिए अंबेडकर को भुलाया 
अभिमन्यु पूनिया और मनीष यादव को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बनाया ऑब्ज़र्वर