देशभर के विभिन्न शहरों से आए महापौरों ने किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मोलश्री, अशोक, कचनार के पेड़ लगाए
इसके साथ ही एक निजी होटल में शहरीकरण से होने वाले दुष्परिणाम और समाधान विषय पर सेमिनार हुई।
जयपुर। जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की ओर से आयोजित जयपुर समारोह 2024 में भाग लेने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों से आए महापौरों ने प्रताप नगर स्थित देहलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एक पेड़ मां के नाम अभियान के पौधारोपण किया। इसके साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेडेशन एवं एसटीपी निर्माण का लोकार्पण नगरीय विकास स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने किया।
इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मोलश्री, अशोक, कचनार के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर देशभर से आए 30 से अधिक महापौर एवं निगम ग्रेटर महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर, आयुक्त रूकमणि रियाड़, सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष दुर्गेश नन्दनी, समिति अध्यक्ष अक्षत खूटेटा एवं स्थानीय पार्षद मौजूद रहे। इसके साथ ही एक निजी होटल में शहरीकरण से होने वाले दुष्परिणाम और समाधान विषय पर सेमिनार हुई। जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की।
Comment List