सोड़ाला में धूमधाम से मनाया पेंशनर दिवस
समारोह के विशिष्ट अतिथि आरके मिश्रा थे
मंच संचालन उप शाखा के संयुक्त सचिव बीएल मित्तल ने किया।
जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज की उप शाखा सोड़ाला की ओर से गत दिवस पेंशनर दिवस समारोह उत्साहपूर्ण एवं धूमधाम से मनाया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि आरके मिश्रा थे। इस अवसर पर अंकिता श्रीवास्तव गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। समारोह में उप शाखा के मुख्य संरक्षक आरके गुप्ता ने पेंशनर दिवस का इतिहास एवं महत्व की जानकारी दी। उप शाखा की कार्यकारिणी की ओर से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पेंशनर्स एवं उप-शाखा के सर्वोत्कर्ष कार्यकर्ता आरके गुप्ता का तिलक लगा और माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुभाष राजपूत की ओर से स्वस्थ जीवन जीने के लिए शारीरिक एवं मानसिक मोबिलिटी के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। इसके साथ ही रोशन लाल तिवाड़ी ने धार्मिक प्रस्तुति और ओमप्रकाश स्वामी ने हार्ट फुलनेस योग पद्धति के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी दी। अंत में उपशाखा अध्यक्ष खेमचंद अग्रवाल की ओर से सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन उप शाखा के संयुक्त सचिव बीएल मित्तल ने किया।
Comment List