टटलू गैंग का टटूला गिरफ्तार, नकली सोने की 6 ईंट बरामद
टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की
असली सोने की बजाय नकली सोने की ईंट देकर लाखों रुपयों की ठगी करते हैं।
जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने टटलू गैंग के मुख्य सरगना इरशाद उर्फ कटूला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की छह ईंट बरामद की हैं। टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है। पूछताछ में आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। इस गैंग के अन्य ठगों की तलाश जारी है। अब तक गैंग की ओर से लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित इरशाद अली उर्फ कटूला भण्डारा जुरहरा डीग का रहने वाला है।
ऐसे की कार्रवाई: 18 दिसम्बर 2024 को हुई वारदात के बाद एक टीम का गठन किया। टीम ने टटलू गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान मुखबिर से टीम को सूचना मिली कि एक लाल रंग की कार में टटलू गैंग का मुख्य सरगना इरशाद उर्फ कटूला नकली सोने की ईंटों को असली बताकर मुहाना मंडी के आस-पास बेचकर ठगी की वारदात करने की फिराक में हैं। इस पर कांस्टेबल राजेश को बोगस ग्राहक बनाकर ठगी का सोना खरीदने के लिए भेजा गया। योजना के अनुसार दो लाख रुपए में सौदा तय होने पर कांस्टेबल राजेश का इशारा पाकर टीम ने घेरा देकर कार को रोककर इरशाद को पकड़ लिया।
27-28 बार आ चुका है जयपुर: टटलू गैंग का सरगना आरोपी इरशाद पिछले एक साल में 27-28 बार जयपुर आकर रुका है। तीन-चार बार में करीब 20 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। सोने की ईंट के झांसे में नहीं आएं: टटलू गैंग के सदस्य लोगों को फोन कर सस्ते दामों पर सोना उपलब्ध करवाने का झांसा देते हैं। वे असली सोने की बजाय नकली सोने की ईंट देकर लाखों रुपयों की ठगी करते हैं। इन लोगों के झांस में नहीं आए और संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
-दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त दक्षिण
Comment List