राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले देशी विदेशी पावणों को मिलेगी रंग बिरंगे फूलों की मनमोहक खुशबू

जेडीए ने लगाई 1 लाख 12 हजार सीजनल फुलवारी

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले देशी विदेशी पावणों को मिलेगी रंग बिरंगे फूलों की मनमोहक खुशबू

39 हजार 500 सीजनल फुलवारी मय गमले एवं 72 हजार 400 सीजनल फुलवारी रोपित की जाएंगी। 

जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आने वाले देशी विदेशी पावणों के शहर की जमीन पर पग पड़ते ही सौन्दर्यीकरण के साथ मनमाहक खुशबू के साथ स्वागत होगा। इसके लिए जेडीए ने शहर की मुख्य सडकों, सर्किलों व चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के लिए 1 लाख 12 हजार से अधिक सीजनल फुलवारी अभी तक लगा दी है, और समिट में अभी चार दिन शेष है। समिट के दौरान देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों के साथ ही पर्यटकों को शहर की खूबसूरती दिखाने के लिए जेडीए ने करीब 64 लाख रुपए की लागत से मार्गो के सौन्दर्यीकरण में गमलों सहित सीजनल फुलवारियां लगाई है। समिट के बाद शहर के सौन्दर्यीकरण का लाभ आमजन के साथ ही पर्यटकों को भी इसका फायदा मिले इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

प्रमुख स्थानों पर जेडीए ने गार्ड भी नियुक्त किए है जिससे लोग घमलों को उठाकर नहीं ले जा सके। जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के लिए शहर के मुख्य मार्गो, सर्किलों, चौराहों एवं मीडियन जैसे अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाइंस, बजाज नगर मोड तिराहा, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, भवानी सिंह रोड, रामनिवास बाग के साथ ही जेडीए केम्पस आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमले सौन्दर्यकरण की दृष्टि से रखे जाकर संधारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में आने वाले निवेशकों एवं पर्यटकों को रंग बिरंगे फूलों का मनमोहक खुशबू के साथ ही प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा। जेडीए आयुक्त ने बताया कि फुलवारी में मुख्यत: गुलदाउदी, पिटूनिया, साल्विया, सिनेरिया, गजेनिया, पेंजी व पनसेटिया इत्यादि प्रजाति के पौधों के गमले रखने के साथ ही संधारित किए जाएंगे। इसमें 39 हजार 500 सीजनल फुलवारी मय गमले एवं 72 हजार 400 सीजनल फुलवारी रोपित की जाएंगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा