राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 

आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जाएगा

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 

आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिए विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को करती है।

जयपुर। राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से अपेक्स बैंक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राजफैड के 14 विभिन्न श्रेणियों में 498 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पात्र अभ्यर्थी 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन एवं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 40 श्रेणियों में 505 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाएगी। आवेदन से लेकर परीक्षा सहित अंतिम परिणाम ऑनलाइन प्रक्रिया से संपादित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए भर्ती बोर्ड की ओर से चयन प्रक्रिया को आईबीपीएस एजेन्सी के माध्यम से संपादित की किया जा रहा है। आईबीपीएस एजेन्सी देश की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के लिए विभिन्न ग्रेड के ऑफिसर्स के लिये भर्ती संबंधी कार्य को करती है। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं में योग्यताधारी युवाओं के चयन से उन्हें रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही सहकारी संस्थाओं की कार्य क्षमता एवं सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी जिससे वे बेहतर ढंग से सदस्यों के हित में कार्य कर पाएगी। उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों से संबंधित 449 पदों में से वरिष्ठ प्रबंधक के 5, प्रबंधक के 101 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 7, बैंकिंग सहायक के 336 हैं। इन पदों में से 41 पद टीएसपी क्षेत्र तथा 6 पद बारां सहरिया क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं।

इसी प्रकार राजफैड से संबंधित 49 पदों में से लेखाधिकारी के 2, एनीमल न्यूट्रीशन ऑफिसर के 1, प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रबंधक (सामान्य) के 4, सहायक प्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) के 11, कनिष्ठ लेखाकार के 11, कनिष्ठ सहायक के 12, ऑपरेटर (केटलफीड) के 3, फिटर के 2 तथा सूचना सहायक के 2 पद हैं।  आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों से संबंधित 505 पदों में महाप्रबन्धक के 2, उपप्रबन्धक के 29, सहायक प्रबन्धक के 92, प्रोग्रामर के 2, क्लर्क ग्रेड-1 के 11, कनिष्ठ सहायक/क्लर्क ग्रेड-2 के 28, सांख्यिकी सहायक के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर/सहायक प्रोग्रामर के 7, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 1, फील्ड मैन के 1, ड्राइवर के 9, स्टेनोग्राफर के 11, लेखाकार/सहायक लेखाधिकारी-2 के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 21, फैरोमेन के 1, केयरटेकर के 1, सैल्स रिप्रेजेंटेटिव के 3, सैल्स इंस्पेक्टर के 2, असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट के 6, लेब असिस्टेंट के 31, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 43, जूनियर इंजीनियर सिविल के 1, वैल्डर के 2, इलेक्ट्रीषियन के 7, बॉयलर ऑपरेटर-2 के 10, फिटर के 5, रेफ्रिजिरेशन ऑपरेटर के 12, बॉयलर ऑपरेटर-1 के 2, एलएसएस के 5, डेयरी टेक्नीशियन के 14, सैल्समैन के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 32, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 तथा हैल्पर/डेयरी वर्कर के 87 पद है। टीएसपी क्षेत्र के लिये पृथक से क्लर्क ग्रेड-1 के 1, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 5, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 4, ड्राइवर के 1 तथा वर्कर/हैल्पर के 2 पद सुरक्षित हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स