अवैध वसूली का भंड़ाफोड़: कांस्टेबल, होमगार्ड और पंक्चर दुकानदार गिरफ्तार, ऑनलाइन स्कैनर भी जब्त

वसूली के आरोपी 3 दिन के रिमांड पर

अवैध वसूली का भंड़ाफोड़: कांस्टेबल, होमगार्ड और पंक्चर दुकानदार गिरफ्तार, ऑनलाइन स्कैनर भी जब्त

बजाज नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक चालान से बचाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल, होमगार्ड और पंचर दुकानदार को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन स्कैनर से राशि वसूलते थे, जो कांस्टेबल के खाते से जुड़ा था। पुलिस ने स्कैनर जब्त कर तीनों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा।

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक चालान से बचाने के नाम पर अवैध तरीके से वसूली करने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल, पंचर दुकानदार और होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से वह ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर भी जब्त किया, जो वसूली में इस्तेमाल किया जाता था। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है तथा अदालत ने उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वसूली की राशि पंचर दुकान संचालक के खाते में जमा की जाती थी। 

पुलिस को एक दिन में दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन मिले 1500 और 300 रुपए जो चालान से बचाने के नाम पर अवैध रूप से वसूले गए थे। थानाप्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भवानी सिंह पुत्र किशन लाल बानूसर, वकार अहमद कोटपूतली-बहरोड़ और मोहम्मद मुश्ताक सांगानेरी गेट लालकोठी का रहने वाला है। 

कांस्टेबल भवानी सिंह ट्रैफिक विभाग में तैनात है, वकार अहमद होमगार्ड का जवान है जबकि मोहम्मद मुश्ताक त्रिवेणी चौराहा के पास पंचर की दुकान चलाता है। जांच में खुलासा हुआ कि भवानी सिंह और वकार अहमद त्रिवेणी चौराहा पर संयुक्त रूप से ड्यूटी करते थे। चालान के नाम पर अवैध वसूली के लिए मोहम्मद मुश्ताक की दुकान पर एक आॅनलाइन स्कैनर लगाया गया था। यह स्कैनर सीधे कांस्टेबल भवानी सिंह के बैंक अकाउंट से लिंक था, जिससे सारी वसूली की राशि वहीं जाती थी।

ऐसे चलता था अवैध वसूली का खेल

Read More मदन राठौड़ के बेटे की शादी में जानें से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, जानें क्या कहा?

कांस्टेबल भवानी सिंह और होमगार्ड वकार अहमद सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पकड़ते थे। वे चालान के नाम पर महंगा जुर्माना बताकर वाहन चालकों पर दबाव बनाते। चालान से बचने की गुहार लगाने वालों से ये लोग तय रकम लेते और उन्हें पंचर दुकान पर लगे स्कैनर पर ऑनलाइन भुगतान कराते। जैसे ही पैसा खाते में आ जाता, बिना चालान ही वाहन चालकों को छोड़ दिया जाता। पुलिस ने पंचर दुकान से वह स्कैनर भी जब्त कर लिया है, जो सीधे कांस्टेबल के बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध वसूली का खेल कितने समय से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल थे।

Read More सरिस्का बाघ अभयारण्य की नई सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरु : प्रशासन ने मांगी आपत्तियां, अधिसचूना की जारी

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े  प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
अंधेरे में भी यह शानदार तस्वीरें और वीडियो लेता है। इसके मजबूत हाथों से पानी और गैस के नमूने लेना...
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी 
निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग के झुकने का मामला : जल्द गिराई जाएगी बिल्डिंग, प्रशासन सतर्क
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी : खेतों में पाला पड़ना शुरू, फसलों को नुकसान
शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम