Stock Market Update: सेंसेक्स में 230.05 अंक की गिरावट दर्ज, टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से आई गिरावट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा

Stock Market Update: सेंसेक्स में 230.05 अंक की गिरावट दर्ज, टीसीएस के उम्मीद से कमजोर परिणाम से आई गिरावट

निफ्टी 0.14 प्रतिशत उतरकर 24,964.25 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने से टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा आईसीआईसीआई बैंक और  मारुति समेत चौदह कंपनियों में हुई बिकवाली से पिछले दिवस की तेजी गंवाकर शेयर बाजार आज गिर गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230.05 अंक की गिरावट लेकर 81,381.36 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34.20 अंक फिसलकर 24,964.25 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.44 प्रतिशत की तेजी लेकर 48,436.86 अंक और स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत चढ़कर 56,600.09 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4011 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2143 में लिवाली जबकि 1751 में बिकवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 28 कंपनियों में तेजी जबकि अन्य 22 में गिरावट रही।

बीएसई के छह समूहों में बिकवाली हुई। इससे वित्तीय सेवाएं 0.42, यूटिलिटीज 0.68, ऑटो 0.45, बैंकिंग 0.61, पावर 0.38 और रियल्टी समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, कमोडिटीज 0.48, ऊर्जा 0.49, हेल्थकेयर 0.85, आईटी 0.59, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.50, धातु 1.25, तेल एवं गैस 0.64 और टेक समूह के शेयर 0.45 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More सीरिया राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.26 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.55 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08, जापान का निक्केई 0.57 और हांगकांग का हैंगसेंग 2.98 प्रतिशत उछल शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट लेकर 81,478.49 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,671.38 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली शुरू होने से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 81,304.15 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 81,611.41 अंक के मुकाबले 0.28 प्रतिशत टूटकर 81,381.36 अंक रह गया।

Read More टेस्ट हो बेस्ट तो पॉलीग्राफ से बदल जाता है अपराध का ग्राफ, नजर आने लगती है अपराधी की साफ तस्वीर

इसी तरह निफ्टी भी 13 अंक फिसलकर 24,985.30 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,028.65 अंक के उच्चतम जबकि 24,920.05 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,998.45 अंक की तुलना में 0.14 प्रतिशत उतरकर 24,964.25 अंक पर बंद हुआ।

Read More लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने नुकसान उठाया उनमें टीसीएस 1.84, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.83, आईसीआईसीआई बैंक 1.64, मारुति 1.30, पावरग्रिड 1.30, एक्सिस बैंक 0.80, अडानी पोर्ट्स 0.74, एचडीएफसी बैंक 0.72, एशियन पेंट 0.72, आईटीसी 0.72, इंडसइंड बैंक 0.64, अल्ट्रासिमको 0.50, बजाज फाइनेंस 0.27 और एनटीपीसी 0.13 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एचसीएल टेक 1.63, टेक महिंद्रा 1.57, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.02, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.96, इंफ़ोसिस 0.83, टाइटन 0.79, सन फार्मा 0.77, टाटा स्टील 0.66, एलटी 0.64, भारती एयरटेल 0.52, एसबीआई 0.38, कोटक बैंक 0.38, टाटा मोटर्स 0.23, बजाज फिनसर्व 0.14, नेस्ले इंडिया 0.11 और रिलायंस के शेयर 0.01 प्रतिशत मजबूत रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं