शिमर एग्जिबिशन में खरीदारों का लगा तांता
एग्जिबिशन के आखिरी दिन जमकर हुई शोपिंग
शिमर ने दिवाली एंड डेकोर की थीम पर दो दिवसीय एग्जिबिशन केसरी बाग बैंक्वेट्स वैशाली नगर में आयोजित की गई।
जयपुर। दिवाली के नजदीक आते ही खरीदारी का उत्साह और अपनों को कुछ खास देने का तोहफा देने का मन बन जाता है । घर को किस तरह से सजाया जाए, खूबसूरत बनाया जाए, अपनी प्रियसी को करवा चौथ पर क्या गिफ्ट दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए शिमर ने दिवाली एंड डेकोर की थीम पर दो दिवसीय एग्जिबिशन केसरी बाग बैंक्वेट्स वैशाली नगर में आयोजित की गई।
एग्जिबिशन के आखिरी दिन खरीदारों का तांता लगा, जिसका मुख्य आकर्षण गोल्ड सिल्वर ज्वेलरी, कोइंस नेचुरल ऑर्गेनिक बंदरवल्स, डेस्टिनेशन वेडिंग ज्वैलरी, रंगोलिस, हैंगिंग्स, कोरिया एंड चाइनीस हेयर एक्सेसरीज, थाईलैंड और इंपोर्टेड बैग्स एंड क्रॉकरी।
एग्जीबिशन के मुख्य आकर्षण
लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स स्टाइलिस्ट मोना गांधी ने बताया कि व्हाइट कलर फैशन में है, जिसके साथ में वाइब्रेंट कलर्स का फ्यूजन एसेसरीज पर्सनालिटी को आकर्षित करता है। डिजाइनर रेशमा जैन ने बताया इंडो वेस्टर्न coual with क्रापटॉप एंड shrugs, डिफरेंट ड्रेप्स है आज का लेटेस्ट ट्रेड है।
जोधपुर से आई डिजाइनर pemal ने बताया कि महिलाओं को साइज का इशू रहता है इसी वजह से एग्जीबिशन में वह XL से लेकर 7xl साइज तक कॉटन ड्रेसेस ले के आए है, जिसको कस्टमर की डिमांड के अकॉर्डिंग कस्टमाइज भी कराया जा सकता है।
करवा चौथ स्पेशल सासुमा गिफ्ट हैंपर्स स्टार्टअप जैविक टोकरी मेद्वारा हर्बल, नेचुरल प्रोडक्ट की वैरायटी है। जोह खास बहु द्वारा अपने सासू मां के लिए की जा सकती है।
Comment List