लापरवाही: सातलखेड़ी तालाब दुर्दशा का शिकार

बदबू से तालाब के पास से निकलना हो रहा मुश्किल

लापरवाही: सातलखेड़ी तालाब दुर्दशा का शिकार

पानी के सड़ने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सातलखेड़ी। कस्बे में गांव सातलखेड़ी स्थित तालाब में गंदगी के कारण पानी सड़ने लगा है। बदबू आने से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड तक के दुकानदार को भी अपनी दुकानों पर बैठना तक दुश्वार हो रहा है। तालाब के समीप रह रहे दुकानदारों ने सरपंच शांतिबाई को 6 वर्ष पहले बताया था  कि तालाब के पानी सड़ने से बदबू आने लगी है। सरपंच ने गांव के तालाब का निरीक्षण कर सफाई भी करवाई गई थी। गांव वालों का कहना है कि तालाब करीब सौ साल पुराना है, पर यह तालाब देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहा है। इस तालाब पर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि इसकी बदबू धीरे धीरे पूरे गांव को आगोश में ले रही है। यहां तक कि तालाब के पास रहने वाले लोगों को पानी के सड़ने की बदबू से परेशान होकर अपना निजी मकान तक को मजबूर होना पड़ सकता है। ग्रामीणों का यह कहना है कि तालाब के पानी से जानवर के मरने जैसी गंध आने लगी है। गांव में बीमारी फैलने की आशंका भी है। गांव सातलखेड़ी में तालाब से 150 फुट की दूरी पर ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें 500 से अधिक बच्चों की संख्या है। निजी प्राइमरी स्कूल भी चलता है। पानी के सड़ने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बच्चें बदबू के कारण बीमार तक हो जाते हैं। 

इनका कहना
प्रशासन का इस तालाब पर ध्यान नहीं है, इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर नवीनी करण करवाना चाहिए। 
- मनोज श्रृंगी, कस्बेवासी  

यह तालाब सबसे पुराना है और 2022 में इस तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी मिली थीं तब भी ऐसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।
- नयन अखंड, पंचायत समिति सदस्य 

पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में कस्बेवासियों ने इस समस्या से अवगत करवाया था। मेरे द्वारा जब तक कागज कार्यवाही पूरी होती उससे पहले ही आचारसहिता लग गई, इस कारण से वह काम पिछले कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया, पर तालाब की सफाई करवाकर दवाई डाली गई थी। 
- शांति बाई,  पूर्व सरपंच 

Read More तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर

ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण और गंदगी फैलाई जा रही हैं। इस कारण से तालाब के तले में प्लास्टिक की पॉलीथिन जाने से तालाब के पानी का निकासी भी नहीं हो रही है। इस कारण से पानी रुके होने से पानी में सड़न और बदबू फैल रही है। इसकी जल्द से जल्द सफाई करवाकर दवाई डाल दी जाएगी।
- सुषमा गोठवाल, सरपंच  ग्राम पंचायत सातलखेड़ी

Read More सरकारी संस्थाओं को जेडीए ने किया जमीन का आवंटन

Post Comment

Comment List

Latest News

शिमर एग्जिबिशन में खरीदारों का लगा तांता शिमर एग्जिबिशन में खरीदारों का लगा तांता
शिमर ने दिवाली एंड डेकोर की थीम पर दो दिवसीय एग्जिबिशन केसरी बाग बैंक्वेट्स वैशाली नगर में आयोजित की गई।...
Stock Market: बाजार में लौटी राैनक, निफ्टी 24,854.05 अंक पर पहुंचा 
तुर्की में पर्यटकों की बस पलटी, 6 लोगों की मौत
एलएन अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, समाज हुआ एकजुट
Jaipur Gold & Silver Price: चांदी 1300 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने किया पास, कंगना जल्द ही रिलीज डेट करेगी घोषित
महाराष्ट्र सरकार ने करदाताओं की जेब पर डाला डाका, चंदा देने वाली कंपनियों को दिए 10 हजार करोड़ रुपए : खेड़ा