लापरवाही: सातलखेड़ी तालाब दुर्दशा का शिकार

बदबू से तालाब के पास से निकलना हो रहा मुश्किल

लापरवाही: सातलखेड़ी तालाब दुर्दशा का शिकार

पानी के सड़ने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सातलखेड़ी। कस्बे में गांव सातलखेड़ी स्थित तालाब में गंदगी के कारण पानी सड़ने लगा है। बदबू आने से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड तक के दुकानदार को भी अपनी दुकानों पर बैठना तक दुश्वार हो रहा है। तालाब के समीप रह रहे दुकानदारों ने सरपंच शांतिबाई को 6 वर्ष पहले बताया था  कि तालाब के पानी सड़ने से बदबू आने लगी है। सरपंच ने गांव के तालाब का निरीक्षण कर सफाई भी करवाई गई थी। गांव वालों का कहना है कि तालाब करीब सौ साल पुराना है, पर यह तालाब देखरेख के अभाव में अपना अस्तित्व खो रहा है। इस तालाब पर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि इसकी बदबू धीरे धीरे पूरे गांव को आगोश में ले रही है। यहां तक कि तालाब के पास रहने वाले लोगों को पानी के सड़ने की बदबू से परेशान होकर अपना निजी मकान तक को मजबूर होना पड़ सकता है। ग्रामीणों का यह कहना है कि तालाब के पानी से जानवर के मरने जैसी गंध आने लगी है। गांव में बीमारी फैलने की आशंका भी है। गांव सातलखेड़ी में तालाब से 150 फुट की दूरी पर ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें 500 से अधिक बच्चों की संख्या है। निजी प्राइमरी स्कूल भी चलता है। पानी के सड़ने से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बच्चें बदबू के कारण बीमार तक हो जाते हैं। 

इनका कहना
प्रशासन का इस तालाब पर ध्यान नहीं है, इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर नवीनी करण करवाना चाहिए। 
- मनोज श्रृंगी, कस्बेवासी  

यह तालाब सबसे पुराना है और 2022 में इस तालाब में सैकड़ों मछलियां मरी मिली थीं तब भी ऐसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा था।
- नयन अखंड, पंचायत समिति सदस्य 

पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में कस्बेवासियों ने इस समस्या से अवगत करवाया था। मेरे द्वारा जब तक कागज कार्यवाही पूरी होती उससे पहले ही आचारसहिता लग गई, इस कारण से वह काम पिछले कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया, पर तालाब की सफाई करवाकर दवाई डाली गई थी। 
- शांति बाई,  पूर्व सरपंच 

Read More जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं

ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण और गंदगी फैलाई जा रही हैं। इस कारण से तालाब के तले में प्लास्टिक की पॉलीथिन जाने से तालाब के पानी का निकासी भी नहीं हो रही है। इस कारण से पानी रुके होने से पानी में सड़न और बदबू फैल रही है। इसकी जल्द से जल्द सफाई करवाकर दवाई डाल दी जाएगी।
- सुषमा गोठवाल, सरपंच  ग्राम पंचायत सातलखेड़ी

Read More आंनदम गतिविधि के तहत छात्रों ने किए कई कार्यक्रम

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद