जिला कलक्टर ने शुरू किया मिशन, एक महीने में 211 बंद राहें खुलीं
बरसों से बंद पड़े 211 रास्तों को खुलवाया गया
एक माह पूर्व शुरू हुए इस अभियान में जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 211 रास्तों को खुलवाया गया।
जयपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से बंद रास्तों को खुलवाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के रास्ता खोलो अभियान से लोगों को राहत मिल रही है। एक माह पूर्व शुरू हुए इस अभियान में जिला प्रशासन ने समझाइश एवं सहमति से गांवों, खेतों और ढाणियों के बरसों से बंद पड़े 211 रास्तों को खुलवाया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुमन पंवार ने बताया कि अभियान के तहत जोबनेर तहसील में सर्वाधिक 17 रास्ते तो वहीं, चौमूं तहसील में 16 रास्ते खुलवाए गए। आमेर, आंधी, शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, फुलेरा तहसील में 15-15 रास्ते तो वहीं, सांगानेर, माधोराजपुरा तहसील में 14-14 रास्ते खुलवाए गए। उन्होंने बताया कि चाकसू तहसील में 11 रास्ते, जमवारामगढ़ तहसील में 10 रास्ते, बस्सी, रामपुरा-डाबड़ी, जालसू एवं कोटखावदा तहसील में 9-9 रास्ते, कालवाड़ एवं तुंगा तहसील में 7-7 रास्ते तो वहीं, जयपुर तहसील में 4 रास्ते खुलवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने अधिकारियों को रास्ता खोलो अभियान के तहत बंद रास्ते खुलवाए जाने के बाद खोले गए रास्तों पर ग्रेवेल, सीसी रोड़ बनवाए जाने की कार्रवाई भी जल्द से जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।
Comment List