इजरायल ने बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ व्यक्त की एकजुटता
उनके साथ होने वाली हिंसा और उत्पीड़न की निंदा की
संबोधन में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ गहरी एकजुटता व्यक्त की और उनके साथ होने वाली हिंसा और उत्पीड़न की निंदा की।
मुंबई। इजरायल ने बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ गहरी एकजुटता व्यक्त की है तथा उनके साथ होने वाले उत्पीड़न और हिंसा की निंदा की है। मुंबई स्थित इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने सुबह विश्व हिंदू आर्थिक मंच 2024 के पूर्ण सत्र के दौरान अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ गहरी एकजुटता व्यक्त की और उनके साथ होने वाली हिंसा और उत्पीड़न की निंदा की।
इजरायली राजनयिक की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब बांग्लादेशी हिंदुओं की दुर्दशा ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान और चिंता आकर्षित की है। शोशनी ने कहा कि वहां जो हो रहा है वह अस्वीकार्य है। उन्होंने इस अल्पसंख्यक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि बेटियों और बच्चों की हत्या और अपराधियों द्वारा उनका कत्ल किया जाना कैसा होता है। उन्होंने हाल ही में दोनों समुदायों को प्रभावित करने वाली त्रासदियों का संदर्भ दिया। शोशनी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को इजरायल और बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
Comment List