जनसेवा सर्वोपरि, अंत्योदय, रोजगार विकास लक्ष्य: सीएम

हर नागरिक की उन्नति और खुशहाली व विकसित राजस्थान हमारी प्राथमिकता

जनसेवा सर्वोपरि, अंत्योदय, रोजगार विकास लक्ष्य: सीएम

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बने पूरा एक साल हो गया है। उनका रविवार को जन्मदिन भी है

जयपुर। राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बने पूरा एक साल हो गया है। उनका रविवार को जन्मदिन भी है। संयोग से इसी दिन बीते साल 15 दिसम्बर, 2023 को उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी। दैनिक नवज्योति से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जनता के सेवक हैं। उनकी सेवा ही सर्वोपरि है। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक राहत को अंत्योदय, युवाओं को रोजगार, विकसित राजस्थान उनका लक्ष्य है। सरकार बनते ही इस पर ही काम किया। प्रदेश की जरूरतों को समझा। पानी और बिजली उपलब्धता, रोजगार के बड़े फैसले लिए। अपराधमुक्त राजस्थान बनाने पर काम किया। निवेशकों से निवेश को हाथ बढ़ाए। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि राजस्थान जल्द विकसित और 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, उसी पर काम जारी है। आगे भी हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हर नागरिक उन्नत और खुशहाल हो। बातचीत के मुख्य अंश-

सरकार का एक साल पूरा हो गया, सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानते हैं?
पीएम नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने को सरकार बनते ही अंत्योदय की भावना के साथ कार्य किया। विकास में सबसे महत्वपूर्ण विषयों एवं मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया । इसलिए पहले साल में पानी, बिजली और रोजगार पर खास फोकस किया। पानी की उपलब्धता को पीकेसी ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय व समझौते किए। वर्ष 2027 तक ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्रीय उपक्रमों, यूएई सरकार के साथ एमओयू कर काम शुरू किया। युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्ति को पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों सहित 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है। एक लाख सरकारी नौकरियां हम इसी वर्ष में दे रहे हैं।

आपका एक साल बतौर सीएम व्यक्तिगत अनुभव कैसा रहा?
निश्चित रूप से देश के सबसे बड़े और विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी निभाना एक बड़ी चुनौती है। मैं जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए जनता के सेवक के रूप में विनम्र भाव से इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि राज्य को कोई भी वर्ग विकास यात्रा में पीछे नहीं छूटे और सबकी सहभागिता से हम विकसित राजस्थान का संकल्प साकार करें।

पिछली सरकार की कौनसी विफलताएं हैं, जिनके समाधान को आप टास्क बना कर चल रहे हैं?
पिछली सरकार में युवा, किसान, महिला और गरीब तबके सहित समाज के लगभग सभी वर्ग किसी न किसी रूप से आहत थे। युवा पेपरलीक और भर्तियां नहीं होने से पीड़ित थे। महिलाएं सुरक्षा को लेकर आशंकित थीं। अन्नदाता अपनी फसल के लिए बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहने से चिंतित रहता था। कांग्रेस ने ईआरसीपी को अटकाया, यमुना जल समझौता के लिए पत्राचार तक नहीं किया। खस्ताहाल बिजली तंत्र और विरासत में मिले भारी कर्ज ने इस चुनौती को और बढ़ा दिया। मगर हम सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाएंगे।

Read More सोना और चांदी 600 रुपए सस्ता 

राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू और उनके जमीन पर आने को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है, क्या कहेंगे?
मेरा मानना है कि हमारी जैसी भावना होती है वही हमारी सोच और कार्यों में झलकती है। कांग्रेस ने अपनी सरकार में मतदाताओं को लुभाने और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए इस तरह का आयोजन करवाया था। प्रदेश के विकास का कोई विजन ही नहीं था। हमने दूरगामी सोच के साथ पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान का आयोजन इसलिए करवाया ताकि समिट में किए गए एमओयू को क्रियान्वित करने के लिए सरकार को पर्याप्त समय मिल सके। हमने टाइमबाउंड लक्ष्य निर्धारित किए हैं ।अधिकारियों को खास तौर पर नियुक्त कर निर्देश दिए हैं कि वे सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। एक वर्ष बाद जनता को इन एमओयू की प्रगति का पूरा ब्यौरा देंगे। प्रगति की जानकारी जनता के सामने लाते रहेंगे। यही हमारी नीयत और सोच का पर्याप्त प्रमाण है।

Read More ठंड ने बढ़ाई सांस, अस्थमा और एलर्जी के मरीजों की परेशानी, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही ज्यादा तकलीफ

आपको लगता है कि प्रदेश में निवेश की तेज रफ्तार को लेकर कोई खास तंत्र नहीं है, कैसे इसको रिवाइव कर रहे हैं?
विजन प्रदेश को आर्थिक रूप से खुशहाल और समृद्ध बनाना है। 5 वर्षों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है। पूंजीगत व्यय में 65 प्रतिशत की वृद्धि इस वर्ष के बजट में की है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट-2024 का आयोजन किया। इसमें लगभग 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। राज्य में संतुलित और समावेशी क्षेत्रीय विकास, रोजगार के अवसर सृजन करने के उद्देश्य से हमने निवेशकों को निवेश की सहूलियत को 9 पॉलिसी लागू की।

Read More पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज

पीएम मोदी आपके कामों के साथ क्राइम कंट्रोल की तारीफ  करके गए, क्राइम कंट्रोल करने में सफल रहे हैं, कैसे माने?
सरकार बनते ही हमने संगठित अपराध पर लगाम को एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स तथा पेपरलीक के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया। इससे अपराधियों पर नकेल कसी है। पेपरलीक में 200 से अधिक आरोपी सलाखों के पीछे हैं। संगठित गिरोह से जुड़े अपराधी या तो अपराध छोड़ रहे हैं या राजस्थान। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट’ बना रहे हैं। 24 घण्टे पुलिस सहायता के लिए एप भी विकसित किया है। आरएसआरटीसी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित को सुरक्षा कमाण्ड सेंटर और रोडवेज बसों में पैनिक बटन प्रोजेक्ट लेकर आए हैं ।

उपचुनाव को अपनी अग्नि परीक्षा मानते थे क्या, जीत का क्रेडिट किसको देंगे?
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उनकी निष्ठा, लगन और समर्पण से ही पार्टी आज इस मुकाम पर है। उपचुनाव में भी पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन, राज्य सरकार की शानदार उपलब्धियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई। जिसका श्रेय पार्टी के एक-एक समर्पित कार्यकर्ता को जाता है।

विपक्ष कह रहा है जनता का कोई काम नहीं हुआ, केवल उनके वक्त की योजनाओं का नाम बदलने का ही काम किया है, क्या कहेंगे?
विपक्ष का काम केवल अनर्गल आरोप लगाकर जनता को बरगलाना है। हमारी योजनाओं और दृढ़ इच्छाशक्ति ने कांग्रेस का मुंह बंद कर दिया है। अब जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई अन्नूपर्णा योजना, अटल सेवा केन्द्रों सहित विभिन्न योजनाओं का नाम बदला। यह काम उनका है। हमारी सरकार केवल आमजन की सेवा के लिए काम कर रही है।

ईआरसीपी और यमुना जल समझौता अगले पांच साल में कितना फीसदी मूर्तरूप ले लेगा?
ईआरसीपी और यमुना जल समझौते को कांग्रेस ने अटकाया, लटकाया लेकिन हमने जिम्मेदारी के साथ समझौतों को पूरा किया। इससे प्रदेश के आमजन, किसानों तथा उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा। हम खुशहाली की नई इबारत लिखेंगे। जिस त्वरित गति से निर्णय लेकर हमने समझौते किए हैं, उसी रफ्तार से संकल्पित होकर इन्हें धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।

आगामी एक साल क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, कोई खास रोडमैप?

हमारी सरकार की एक ही प्राथमिकता है, प्रदेश के हर नागरिक के चेहरे पर प्रसन्नता की मुस्कान हो, हर नागरिक उन्नत और खुशहाल हो। इसी भावना के साथ हम कार्य कर रहे हैं। आगे भी जनसेवा ही लक्ष्य है। 

Post Comment

Comment List