आई लीग में आई लीग में आरयूएफसी की दूसरी जीत
स्पेन के अलायन ने पांच मिनट में दागे दो गोल
स्पेनिश लेफ्ट विंगर अलायन ओयारजुन के आखिरी पांच मिनट में दागे शानदार दो गोलों की बदौलत राजस्थान यूनाइटेड ने शनिवार को आई लीग फुटबाल मुकाबले में मेजबान एजवाल फुटबाल क्लब को 2-1 से पराजित कर दिया
जयपुर। स्पेनिश लेफ्ट विंगर अलायन ओयारजुन के आखिरी पांच मिनट में दागे शानदार दो गोलों की बदौलत राजस्थान यूनाइटेड ने शनिवार को आई लीग फुटबाल मुकाबले में मेजबान एजवाल फुटबाल क्लब को 2-1 से पराजित कर दिया। राजस्थान की लीग में पांच मैचों में यह दूसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही राजस्थान यूनाइटेड अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारते हुए आखिरी से आठवें स्थान पर पहुंच गई। राजस्थान यूनाइटेड के लिए खेल की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, जब 11वें मिनट में ही उसके खिलाड़ी थापा आत्मघाती गोल कर बैठे और एजवाल ने तोहफे में मिले इस गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
]राजस्थान यूनाइटेड ने इसके बाद शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कई मौके भी बनाए लेकिन मेजबान रक्षापंक्ति को भेदने में नाकाम रहे। खेल के आखिरी क्षणों में स्पेनिश खिलाड़ी अलायन ने मात्र पांच मिनट के भीतर ही मैच का परिणाम बदल डाला। लेफ्ट विंगर की पोजीशन पर खेल रहे अलायन ने 87वें मिनट में पेनल्टी पर गोल बना स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 90 मिनट तक 1-1 से बराबरी के बाद इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में ही अलायन ने एक और गोल ठोक राजस्थान यूनाइटेड की 2-1 से जीत पक्की कर दी। राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब के चेयरमैन केके टाक ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि आगामी मुकाबलों में टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी।
Comment List