शहर में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई, 27 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनियां ध्वस्त
सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को भी ध्वस्त किया
एचपी गैस गोदाम के पास करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भूरूपान्तरण करवाए बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 27 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही आधा दर्जन कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही सड़क सीमा में किए गए अतिक्रमणों को भी ध्वस्त किया गया। उपमहानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन 11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम पवालिया में करीब सात बीघा के साथ ही ग्राम पवालिया में ही एचपी गैस गोदाम के पास करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भूरूपान्तरण करवाए बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया।
इसी प्रकार जोन 12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भंभोरी में करीब सात बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर करणी विहार नाम से, ग्राम भंभोरी में ही करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर सरिता विहार नाम से, ग्राम सबरामपुरा में करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर कृष्णा विहार नाम से एवं ग्राम सबरामपुरा में ही करीब तीन बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर प्रेम नगर नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जोन 12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सुशांत सिटी में रोड सीमा पर करीब आठ स्थानों पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त कर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
Comment List