Owner Killing: पीहर वालों ने विवाहिता की हत्या कर गुपचुप शव जलाया

बैंक से अगवा कर ले गए थे युवती को, पुलिस ने चिता से उतारा शव

Owner Killing: पीहर वालों ने विवाहिता की हत्या कर गुपचुप शव जलाया

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला कुशवाहा उम्र 20 साल पुत्री कजोडी लाल कुशवाहा ने एक साल पहले गांव के ही रहने वाले रवि भील पुत्र अमृत भील से प्रेम विवाह कर लिया था

चंदीपुर। झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के शौरती गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने 20 साल की विवाहित की हत्या कर दी। परिजन महिला को बैंक से उठाकर घर ले गए और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे। युवती का शव पूरी तरह से नहीं जल पाया, उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी भाग गए। शौरती गांव के शमशान को फिलहाल पुलिस ने जलती चिता को बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले रखा है। ऐसे में पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला कुशवाहा उम्र 20 साल पुत्री कजोडी लाल कुशवाहा ने एक साल पहले गांव के ही रहने वाले रवि भील पुत्र अमृत भील से प्रेम विवाह कर लिया था और 6 माह से दोनों एक साथ बारां जिले में कहीं रह रहे थे। एक दिन पूर्व विवाहिता अपने पति के साथ बारां जिले के हरनावदा के सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने आई थी, जहां युवती को उसके परिजनों ने घेर लिया तथा उसको जबरन अपने साथ लेकर आ गए। वहां से शिमला का पति मारपीट के डर से भाग गया तथा अपने परिजनों और परिचितों को मामले की सूचना दी। 

भागकर गाजियाबाद में की थी शादी
दस्तावेजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला कुशवाहा और रवि भील ने गत 17 जुलाई 2023 को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। दोनों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जाकर गाजियाबाद के आर्य समाज में पहले विधिवत विवाह किया उसके पश्चात दोनों ने गाजियाबाद के मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी।

छबड़ा के पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश अटल ने बताया कि बारां के हरनावदा थाने में युवती के पति रवि भील द्वारा युवती के अपहरण की रिपोर्ट सौंप गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती को शौरती की तरफ लाए जाने की बात सामने आई। इसके पश्चात हरनावदा पुलिस भी यहां छानबीन के लिए पहुंची तो शमशान में शव जलाने का मामला सामने आया। 

Read More लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध