लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने कमेटी गठित कर दी है।

लक्ष्मणगढ़। कस्बे में बाईपास स्थित सालासर मोड़ पर एक बस पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई और 37 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर घायलों को सीकर और जयपुर रेफर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस पुलिया की दीवार से टकराई, यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसा इतना भयानक था कि बस के ड्राइवर की साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। क्रेन की सहायता से बस को सीधा करके यात्रियों को निकाला गया। लोगों ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने साधनों से घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल भिजवाया। 

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जाने घायलों के हाल
हादसे की सूचना मिलते ही संभाग के आईजी सत्येंद्र सिंह, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी व एडीएम रतन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने हादसे पर शोक जताया है।

हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने बनाई कमेटी
बस के सड़क हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने यह जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में एडीएम सीकर, एएससी, नेशनल हाइवे अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरटीओ शामिल किए गए हैं। कमेटी 10 नवम्बर तक घटनास्थल के सभी तथ्य की रिपोर्ट बनाकर त्यागी को रिपोर्ट सौंपेंगी।

Read More अब 70+ के बुजुर्गों का पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

पीाएम ने जताया शोक
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि बस हादसा हृदयविदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। 

Read More खिलाड़ियों को मिलेगी एकल विन्डो सुविधा, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह ने लांच किए 3 पोर्टल

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक हैं। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री

Read More केरल : मंदिर में आतिशबाजी भंडार क्षेत्र में भीषण विस्फोट, 154 लोग झुलसे

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध