लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई बस, 12 लोगों की मौत

हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने कमेटी गठित कर दी है।

लक्ष्मणगढ़। कस्बे में बाईपास स्थित सालासर मोड़ पर एक बस पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बारह लोगों की मौत हो गई और 37 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर घायलों को सीकर और जयपुर रेफर किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस पुलिया की दीवार से टकराई, यात्रियों में कोहराम मच गया। हादसा इतना भयानक था कि बस के ड्राइवर की साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। क्रेन की सहायता से बस को सीधा करके यात्रियों को निकाला गया। लोगों ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने साधनों से घायलों को लक्ष्मणगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल भिजवाया। 

अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जाने घायलों के हाल
हादसे की सूचना मिलते ही संभाग के आईजी सत्येंद्र सिंह, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी व एडीएम रतन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने हादसे पर शोक जताया है।

हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने बनाई कमेटी
बस के सड़क हादसे की जांच के लिए परिवहन विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने यह जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में एडीएम सीकर, एएससी, नेशनल हाइवे अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरटीओ शामिल किए गए हैं। कमेटी 10 नवम्बर तक घटनास्थल के सभी तथ्य की रिपोर्ट बनाकर त्यागी को रिपोर्ट सौंपेंगी।

Read More कुमारी सैलजा ने की पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना करने की निंदा 

पीाएम ने जताया शोक
पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि बस हादसा हृदयविदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। 

Read More सोना-चांदी में फिर दर्ज की तेजी

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक हैं। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।
भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री

Read More ऐनी सोरेल ने जैन को भेंट की अपनी ट्रेवल गाइड बुक 

Post Comment

Comment List

Latest News

विकसित राष्ट्र की प्राप्ति के लिए शोध महत्वपूर्ण, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आए आगे : धनखड़ विकसित राष्ट्र की प्राप्ति के लिए शोध महत्वपूर्ण, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आए आगे : धनखड़
शोध और नवाचार के क्षेत्र की ऊंचाई  वैश्विक समुदाय के लिए हमारी क्षमता को परिभाषित करेगी। यह हमारी सॉफ्ट डिप्लोमेसी...
भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा भव्य समारोह, मोदी परियोजना का कर सकते हैं शिलान्यास
सर्दियों में ट्रेन संचालन के लिए रेलवे का विशेष अभियान, लोको पायलटों को दिए फॉग सेफ्टी डिवाइस 
खाद ना मिलने पर किसान ने की आत्महत्या, सरकार के लिए यह शर्म की बात : सैलजा
उपचुनाव में सरकार ने झोंकी ताकत, भाजपा मुख्यालय में पूरी तरह छाया सन्नाटा
एमआईएफ की पहल : प्रवासी राजस्थानियों तक पहुंचेगी ग्रामीण उद्यमियों की मेहनत
निर्मला सीतारमण ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नारी शक्ति ब्रांच का किया शुभारंभ