अब 70+ के बुजुर्गों का पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज
6 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
धनवंतरि जयंती पर पीएम ने किया 12,850 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ-उद्घाटन और शिलान्यास
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में धन्वंतरि जयंती और नौवें आयुर्वेद दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12 हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की। इसके तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को विस्तार दिया और इसमें बुजुर्गों को शामिल किया है। इस दौरान मोदी ने सीनियर सिटीजन को आयुष्मान वय वंदन कार्ड सौंपा।
दिल्ली-बंगाल वालों से मांगी माफी
पीएम ने कहा कि मैं दिल्ली और बंगाल के 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से क्षमा मांगता हूं कि उनकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। आपको कष्ट होगा, लेकिन मैं मदद नहीं कर पाऊंगा क्योंकि दिल्ली और बंगाल की सरकार इस योजना से नहीं जुड़ रही है। माफी मांगता हूं कि देशवासियों की सेवा कर पा रहा हूं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ दिल्ली-बंगाल में सेवा नहीं करने दे रहा।
Comment List